भवनाथपुर मुख्य बाजार में दुकान के सामने टेंपो लगाने को लेकर हुई मारपीट में टेंपो चालक बनखेता गॉव निवासी सुशील यादव घायल हो गया. उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती किया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. बताया गया कि भवनाथपुर बाजार में साप्ताहिक बाजार लगता है. इससे कर्पूरी चौक से शिव मंदिर तक जाम की स्थिति बनी रहती है. खासकर टेंपो चालक जहां-तहां टेंपो खड़ी कर देते हैं. इससे जाम लग जाता है. अनुज सोनी मुख्य बाजार में हर दिन लिट्टी-चोखा की दुकान लगाता है. रविवार को भी उसने दुकान लगायी थी. इसी दौरान टेंपो चालक शुशील यादव ने उसकी दुकान के सामने टेंपो लगा दिया. इससे दोनों तरफ जाम की स्थिति हो गयी. इसी बीच अनुज सोनी के बेटे गोलू कुमार ने सुशील से टेंपो हटाने को कहा. इस बात को लेकर दोनों के बीच पहले नोक-झोंक व फिर मारपीट हो गयी. इस दौरान गोलू ने सुशील को मारपीट कर घायल कर दिया. इस घटना में टेंपो चालक का सिर फट गया. इस विवाद के कारण वहां आधे घंटे तक सड़क जाम रही. बाद में सुशील ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. सूचना मिलने के बाद उसके परिजन अपने गांव वालों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये. काफी संख्या में लोगों को देखकर गोलू वहां से भाग गया. तब-तक 50 से अधिक संख्या में गांव वाले और पहुंच गये तथा गोलू के पिता अनुज सोनी को मारपीट करते थाना ले गये. इस दौरान टेंपो चालक सुशील ने आरोप लगाया कि गोलू ने उसपर चाकू से वार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है