मझिआंव. मझिआंव-बिशुनपुरा मुख्य पथ पर शनिवार की रात्रि सात बजे मुखदेव उच्च विद्यालय के समीप जैनेंद्र चौहान के घर के सामने सड़क निर्माण कंपनी ओम नमः शिवाय ने शुक्रवार को आधी सड़क पर मोरम गिराया था. शनिवार को इसमें फंसकर 14 मजदूरों से भरा टेंपो पलट गया. इसमें दबकर चंद्रपुरा गांव निवासी रूपन रजवार के पुत्र उमेश रजवार (30 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के समय वहां से गुजर रही पुलिस ने दौड़कर टेंपो को उठाया. इसके बाद उमेश को उठाकर गढ़वा सदर अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव का अंत्यपरीक्षण करवा कर इसे परिजनों को सौंप दिया. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मजदूर के घर में कोहराम मच गया और उसकी माता शांति देवी तथा पत्नी देवंती देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. तो घटना नहीं होती : घटनास्थल पर उपस्थित जैनेंद्र चौहान एवं पृथ्वी चौहान ने बताया कि शुक्रवार को ओम नमः शिवाय कंपनी ने हाइवा से सड़क पर मोरम गिराया था. इसके बाद दो दिन उसकी फीलिंग नहीं की गयी. जब घटना घट गयी, तो आज सुबह आठ बजे जेसीबी से उसकी फिलिंग करायी गयी यदि शुक्रवार को ही उसकी फीलिंग हो जाती तो मजदूर की मौत नहीं होती.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है