बेलचंपा में टेंपो पलटने से आठ स्कूली विद्यार्थी घायल
बेलचंपा में टेंपो पलटने से आठ स्कूली विद्यार्थी घायल
गढ़वा-रेहला मार्ग पर बुधवार की सुबह बेलचंपा के पास टेंपो पलटने से टेंपो पर सवार आठ स्कूली छात्र-छात्राएं घायल हो गये. घायलों में गढ़वा थाना क्षेत्र के हुर गांव निवासी रविंद्र चौधरी की पुत्री पूजा कुमारी, पूरन चौधरी की पुत्री कलवंती कुमारी, राजेंद्र चौधरी की पुत्री रीमा कुमारी, फरठिया गांव निवासी उमेश चौधरी की पुत्री निक्की कुमारी, कामेश्वर चौधरी की पुत्री सुमन कुमारी, प्रेमनाथ चौधरी की पुत्री प्रतिमा कुमारी व विकास चौधरी का पुत्र मनीष राज शामिल हैं. सभी को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद मनीष राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. घटना के संबंध में प्रतिमा कुमारी ने बताया कि सभी लोग टेंपो से आरकेजेबीआई स्कूल, रेहला पढ़ाई करने जा रहे थे. इसी क्रम में तेज गति में होने तथा बाइक से साइड लेने के दौरान टेंपो अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना के बाद टेंपो चालक उन्हें घायल अवस्था में छोड़कर टेंपो लेकर भागने का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर उसके साथ मारपीट की. इसके बाद टेंपो छोड़कर वह फरार हो गया. घटना के बाद आसपास के लोगों ने सभी घायलों को गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है