21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाला उखाड़ने व एक युवक के साथ मारपीट के बाद तनाव

झाला उखाड़ने व एक युवक के साथ मारपीट के बाद तनाव

रमना थाना क्षेत्र उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, दुधवनिया के समीप मुहर्रम पर्व की मिलनी के दौरान कुछ लोगों ने मवेशी के रहने के लिए बनाया गया झाला उखाड़ दिया. वहीं एक युवक के साथ मारपीट कर दी. इसके बाद दो समुदायों के बीच विवाद हो गया. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया. इस दौरान हुए तनाव के बाद मिलनी स्थल पर पहुंचे एसडीपीओ सतेंद्र कुमार सिंह ने दोनों समुदाय के लोगों को समझाते हुए इस घटना में शामिल लोगों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इसके बाद मामला शांत हुआ.

क्या है मामला : मिली जानकारी के अनुसार सिलीदाग व भागोडीह गांव के मुस्लिम समुदाय के द्वारा प्रतिवर्ष उक्त स्थल पर मिलनी किया जाता रहा है. मुहर्रम पर्व के अवसर पर बुधवार को भी सैकड़ों की संख्या में मिलनी के लिए लोग आये थे. वहीं इसमें शामिल कुछ युवा मिलनी स्थल के समीप नकू राम, भनु राम व दिनेश राम के मवेशी रखने के लिए बनाया गया झाला उखाड़ कर फेंकने लगे. इसी दौरान सिलीदाग निवासी स्वर्गीय नंदू राम के पुत्र जितेंद्र राम को पॉकेट से मोबाइल फोन निकालते देख युवकों को आशंका हुई कि जितेंद्र इसकी वीडियो बना रहा है. जितेंद्र के मुताबिक उसके पॉकेट से मोबाइल निकालते ही भागोडीह के युवकों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट के कारण मामला बढ़ गया और दो पक्ष के बीच तनाव उत्पन्न हो गया.

मौके पर पहुंचे पुलिस पदधिकारी : पुलिस प्रशासन को सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतेंद्र कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक रतन कुमार सिंह, थाना प्रभारी अशफाक आलम, जीप अध्यक्ष शांति देवी, सीओ सह बीडीओ वासुदेव राय घटना स्थल पर तत्काल पहुंचे. इन्होंने मामला बिगड़ने से पूर्व लोगों को समझाते हुए मुहर्रम के मेले का समापन कराया. इस दौरान दो पक्षों के बीच तनाव से उपजी स्थिति को देखते हुए मिलनी स्थल पर काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया. मौके पर जिप अध्यक्ष शांति देवी व भागोडीह मुखिया प्रतिनिधि चुनू सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें