टेट सफल सहायक अध्यापकों ने लगाया काला बिल्ला
टेट सफल सहायक अध्यापकों ने लगाया काला बिल्ला
शिक्षक दिवस के अवसर पर टेट सफल सहायक अध्यापक राज्य कमेटी के निर्देशानुसार राज्य के सभी प्रखंडों में सरकार के उदासीन रवैया के प्रति शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर पठन-पाठन एवं अन्य कार्य किया. मौके पर उच्च विद्यालय भागोडीह, टंडवा, मध्य विद्यालय रमना, छपरदागा, धवरवादामर, बेलवादामर, करचा, मड़वनियां, परसवान एवं बुलका सहित कई विद्यालय के टेट पास सहायक अध्यापकों ने आचार्य शिक्षक के बहाली में सभी का समायोजन करने के मांग व सरकार के टेट शिक्षकों के प्रति उदासीनता रवैया के कारण शिक्षक दिवस पर काला बिल्ला लगाकर कार्य किया. प्रताप कुमार यादव ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार धोखेबाज सरकार है. चुनाव से पूर्व सभी जगह अपने भाषणों में पारा शिक्षकों के लिए बड़ी-बड़ी बातें करती थी. लेकिन सत्ता पाने के बाद सभी वादे भूल गयी है. टेट सहायक अध्यापक जो सहायक शिक्षक बनने की सभी अर्हता रखते हैं, उन्हें बार-बार नजरअंदाज किया जा रहा है. इसके विरोध में शिक्षक दिवस पर काला बिल्ला लगाकर कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सात सितंबर को रांची में शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव किया जायेगा. उपस्थित लोग : मौके पर नरेंद्र ठाकुर, विरेंद्र ठाकुर, गोपाल राम, अजय गुप्ता, संदीप कुमार सिंह, समीर सिंह, मंजूर आलम, विजय कुमार, कृष्ण बिहारी सिंह, राजेश्वर चौधरी, विरेंद्र मेहता, संजय राम, जयनाथ यादव, उपेंद्र प्रसाद एवं राजीव कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है