नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को भेजा गया जेल
नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को भेजा गया जेल
रंका. रंका थाना के मानपुर गांव में खुद को अविवाहित बताकर एक युवक पर 14 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोप है. आरोपी मकसूद अंसारी (23) डंडई थाना के रारो गांव का रहने वाला है. वह गुलाम रसूल अंसारी का पुत्र है. नाबालिग के माता-पिता ने बताया कि गलत नंबर ड़ायल करने से आरोपी का संपर्क उनकी पुत्री से हुआ था. इसके बाद आरोपी एक-दो बार घर भी आया. वह शादी शुदा तथा दो बच्चे का पिता है. पर उसने उनकी पुत्री से खुद को अविवाहित बताकर उसे शादी का प्रलोभन दिया. इधर मंगलवार को आरोपी नाबालिग के घर पहुंचा तथा उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान नाबालिग के माता-पिता ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद उसे थाने के सुपुर्द कर दिया. पिता ने थाने में इसकी लिखित शिकायत की. इसके आलोक में पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी युवक मकसूद अंसारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वहीं नाबालिग को 164 बयान के लिए गढ़वा कोर्ट में पेश किया गया है. प्रभारी थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने कहा कि इस मामले में आरोपी युवक पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है