कुल 11 खातों में जा रही 43 लाभुकों की राश
कुल 11 खातों में जा रही 43 लाभुकों की राश
खरौंधी. प्रखंड के कूपा पंचायत में एक खाता में कई लाभुकों की मईंयां सम्मान योजना की राशि भेजी जा रही है. प्रभात खबर में इस आशय की खबरें प्रकाशित होने के बाद बीडीओ रवींद्र कुमार ने इसकी जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की थी. इसमें लघु उद्योग के प्रखंड समन्वयक महेंद्र प्रसाद, कंप्यूटर ऑपरेटर सोनू पासवान एवं अमर कुमार शामिल थे. इस टीम ने बुधवार को मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों की सूची एवं उनके खाता संख्या की जांच की. जांच के दौरान पाया गया कि कुल 11 खातों में 43 लाभुकों के पांच महीने की किस्त जा चुकी है. इसमें सात महिला लाभुकों का पैसा दो पुरुष के खाते में जा रहा है. जबकि 36 महिला लाभुकों की राशि नौ महिलाओं के खाते में जा रही है. जांच टीम आने की जानकारी मिलते ही गांव में मंईयां सम्मान योजना से वंचित लाभुक काफी संख्या में पहुंच गये थे. तब पता चला कि इसमें से लगभग 100 से अधिक महिलाओं का रजिस्ट्रेशन हुआ ही नहीं है. इस कारण इनके खाते में पैसा नहीं आ रहा है. इस प्रकार का मामला पूरे प्रखंड मे होने की बात कही जा रही है. जांच के दौरान खरौंधी प्रखंड के प्रधान सहायक संजय सक्सेना, मुखिया प्रमोद कुमार पासवान, ग्राम सेवक राजेंद्र राम, अमर सोनी, मिथिलेश चौधरी व उप मुखिया सूर्य देव चौधरी सहित काफी लोग उपस्थित थे. इनके खातों में आ रहा कई लाभुकों का पैसा सत्य नारामण गुप्ता के खाते में पांच व एस कुमार चौधरी के खाते में दो महिला लाभुकों का पैसा जा रहा है. जबकि लालती देवी के खाते में आठ लाभुकों का पैसा जा रहा है. इसी तरह नीलम कुमारी के खाता में तीन, मंजू कुमारी के खाता मे चार, पानपति देवी के खाता में दो, नेहा कुमारी के खाता में पांच, गीता देवी के खाता में दो, तेतरी देवी के खाता में तीन, रेशम कुमारी के खाता में सात तथा एक अन्य महिला के खाता में दो महिला लाभुकों की राशि जा रही हैं. एक ही खाते में जा रहा कई लाभुकों का पैसा : जांच टीम इधर जांच टीम मे शामिल लघु उद्योग के प्रखंड समन्वयक महेंद्र प्रसाद ने बताया कि बीडीओ द्वारा गठित इस जांच टीम ने लाभुकों की सूची की जांच की. इसमें 100 से अधिक महिलाओं का खाते मे पैसा नहीं आ रहा है. जबकि 11 खातों मे 43 महिलाओं का पैसा जा रहा हैं. इसकी रिपोर्ट बीडीओ को सौपी जायेगी. 14 जनवरी को प्रकाशित हुई थी खबर मंईयां सम्मान योजना की हेराफेरी से संबंधित खबर प्रभात खबर में 14 जनवरी को प्रकाशित हुई थी. इसमें कहा गया था कि एक ही खाते में कई महिला लाभुकों का पैसा आ रहा है. कंप्यूटर ऑपरेटरों ने इसके लिए कुछ पुरुषों के खाते का भी उपयोग किया है. खबर छपते पर मंईयां सम्मान योजना के कई लाभुक सक्रिय हो उठे. उन्होंने इस गड़बड़ी पर आक्रोश व्यक्त किया. अब जांच रिपोर्ट में मंईयां सम्मान योजना की राशि में हेराफेरी की पुष्टि भी हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है