23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानाध्यापक की एसीबी से गिरफ्तारी को बताया साजिश

प्रधानाध्यापक की एसीबी से गिरफ्तारी को बताया साजिश

झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की गढ़वा जिला इकाई ने जिले के मध्य विद्यालय, नगर उंटारी के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार विश्वकर्मा को एसीबी के द्वारा गिरफ्तार किये जाने की कड़ी निंदा की है. संघ के जिलाध्यक्ष कमलेश्वर पांडेय एवं प्रधान सचिव प्रभात रंजन सिंह ने कहा कि विद्यालय प्रबंध समिति के तत्कालीन अध्यक्ष ने एक साजिश के तहत उन्हें फंसाया है. शिक्षक नेताओं ने बताया कि उक्त विद्यालय में समरसेबल पंप लगाने के लिए 5000 रु उधार लिया गया था. लेकिन राशि लेने के बावजूद सबरसेबल पंप लगवाया नहीं गया. प्रधानाध्यापक श्री विश्वकर्मा ने विद्यालय के छात्रों को पेयजल की कठिनाइयों को देखते हुए निजी राशि से समरसेबल पंप लगवाया. कुछ माह बाद विभागीय निर्देश के आलोक में विद्यालय प्रबंधन समिति का कार्यकाल तीन वर्ष पूर्ण होने वाले विद्यालयों में उसका पुनर्गठन किया गया. पुनर्गठन में मध्य विद्यालय नगर ऊंटारी के अभिभावकों ने तत्कालीन अध्यक्ष का अध्यक्ष के पद पर पुन: चयन नहीं किया. इसके प्रतिशोध में एक षड्यंत्र के तहत उधार ली गयी राशि को एसीबी का सहारा लेकर अध्यक्ष ने वापस करने का हथकंडा अपनाया एवं एसीबी के द्वारा प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार करा दिया.

उपायुक्त से करेंगे जांच की मांग : शिक्षक नेताओं ने कहा कि इस साजिश का पर्दाफाश करने के लिए संघ का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त गढ़वा से भेंट कर, संबंधित प्रकरण की जांच की मांग करने का निर्णय लिया है. साथ ही ईमानदार प्रधानाध्यापक की छवि को धूमिल करने वाले को कड़ी सजा दिलाने के लिए क्रमबद्ध तरीके से संघर्ष करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानाध्यापक श्री विश्वकर्मा को गिरफ्तार किये जाने की सूचना पाकर उसी वक्त जिला शिक्षा अधीक्षक एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी गढ़वा से भेंटकर उक्त मामले की जानकारी दी गयी तथा इस साजिश का पर्दाफाश करने की मांग की गयी.

ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ प्रधानाध्यापक बताया : दोनों पदाधिकारियों ने कहा कि अनिल विश्वकर्मा एक ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ प्रधानाध्यापक हैं. एक आदर्श शिक्षक के रूप में उनकी पहचान है. अनुमंडल स्तर से लेकर प्रमंडल स्तर तक वह कई बार शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि गढ़वा जिला शिक्षा अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद शिक्षक संघ के साथ एक विशेष बैठक की जायेगी. इसमें प्रधानाध्यापक अनिल विश्वकर्मा की विद्यालय में ससम्मान वापसी की पहल की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें