20.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा विधानसभा की सबसे बड़ी भूल, कमल का फूल

गढ़वा विधानसभा की सबसे बड़ी भूल, कमल का फूल

रमकंडा. रमकंडा प्रखंड मुख्यालय के स्तरोन्नत उच्च विद्यालय के मैदान में रविवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा की सदस्यता अभियान की शुरूआत हुई. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला संयोजक प्रमुख तनवीर आलम खान, 20 सूत्री उपाध्यक्ष नितेश कुमार सिंह व जिला सचिव मनोज ठाकुर सहित अन्य लोग उपस्थित थे. इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि गढ़वा विधानसभा का सबसे बड़ा भूल कमल का फूल है. आज लोग फूल पर भरोसा करने वाले भी पछता रहे हैं. वर्तमान विधायक क्षेत्र छोड़कर गायब हैं. वहीं उनके लोग उनकी तबीयत खराब होने का बहाना बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में आपकी अबुआ सरकार है. लोगों को हेमंत सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाते हुए सदस्यता अभियान के लक्ष्य को पूरा करना है. उन्होंने कहा कि रमकंडा प्रखंड में 15 हजार लोगों को झामुमो से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. इसकी मोनिटरिंग जिला कमेटी करेगी, जिसे 28 फरवरी तक पूरा करना है. जिला संयोजक प्रमुख तनवीर आलम खान ने कहा की पार्टी की नीतियां व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार के विकास कार्यों को देखते हुए लोग आज पार्टी से जुड़ रहे है. वहीं लोगों तक सरकार व पार्टी की नीतियों, सिद्धांतों के साथ-साथ सरकार के द्वारा राज्यहित में चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दे रहे है. सदस्यता अभियान के पहले दिन ही सदस्यता प्रभारी संजय सिंह छोटू व फरीद खान की उपस्थिति में 10 रु शुल्क देकर बड़ी संख्या में लोगों ने लोगों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की सदस्यता ग्रहण की. जिला सचिव मनोज ठाकुर, अहमद अली, केंद्रीय समिति सदस्य राजकिशोर यादव ने झामुमो से जुड़ने वाले नये सदस्यों का स्वागत किया. मंच संचालन उदयपुर के मुखिया पति राजकिशोर ने किया. उपस्थित लोग : कार्यक्रम के दौरान महिला मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष रेखा चौबे, गायत्री गुप्ता, बसंती देवी, पूर्व विधायक प्रतिनिधि फिरोज अंसारी, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष दिनेश प्रसाद, बीडीसी नसीम इमाम मंसूरी, अली राजा, संजय प्रसाद, बागेश्वर सिंह, रोजिद मंसूरी व रामसेवक सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें