गौड़ महासभा ने महारानी दुर्गावती की जयंती मनायी
गौड़ महासभा ने महारानी दुर्गावती की जयंती मनायी
जिला मुख्यालय में शनिवार को गौड़ महासभा के बैनर तले वीरांगना महारानी दुर्गावती का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया. यह कार्यक्रम सोनपुरवा मोहल्ला स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया. वहां गोंडवाना राज्य की महान योद्धा और कोया पुनेमी धरोहर की रक्षक, महारानी दुर्गावती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. महारानी दुर्गावती ने अपने अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम से 15 वर्षों तक शासन किया और मुगलों से कभी हार नहीं मानी. इस कार्यक्रम में उनकी वीरता और देशभक्ति को नमन किया गया. गोंड समाज के चंदन कुमार गोंड ने कहा कि महारानी दुर्गावती का जन्म पांच अक्टूबर 1524 को हुआ था. उन्होंने अपने जीवन में बहादुरी और साहस का ऐसा परिचय दिया, कि मुगल बादशाह अकबर भी उनकी वीरता के सामने हार मान गया.
इस अवसर पर धनंजय गोंड ने कहा कि वे लोग महारानी दुर्गावती के वंशज हैं. महारानी के महान कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने रानी के समय में समाज के लिए किये गये कार्यों जैसे कुओं, तालाबों और धर्मशालाओं के निर्माण को भी याद किया. कहा गया कि इस आयोजन ने गौड़ समाज को महारानी दुर्गावती की महानता और उनके योगदान को याद करने का अवसर दिया. साथ ही उनके साहस, नेतृत्व और देशभक्ति को सम्मानपूर्वक स्मरण किया गया.उपस्थित लोग : इस अवसर पर दिनेश दिलीप गौड़, मुकेश गौड़, अजय गौड़, संदीप गौड़, विक्की गौड़, अंकित गौड़, सुभाष गौड़, रंजन गौड़, गोविंद गौड़, छोटन गौड़, भास्कर गौड़, अनिल गौड़, राजू गौड़, आकाश गौड़ और रोहित गौड़ सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है