गढ़वा. चिनिया थाना क्षेत्र के बरवाडीह जंगल से पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है. मृतक बरवाडीह गांव निवासी मुश्ताक अंसारी का पुत्र हजरत अंसारी (22 वर्ष) बताया गया है. परिजनों ने बताया कि एक जनवरी को मृतक अपने छोटे भाई के साथ मारपीट कर रहा था. इसी बात को लेकर उसके परिजनों ने उसे मारपीट करने से मना किया, तो वह आक्रोशित होकर घर से निकल गया. इसके बाद 10 दिनों बाद शनिवार को गांव के लोगों ने जंगल में हजरत अंसारी का शव एक पेड़ से लटका देखा. इसके बाद परिजनों को इसकी जानकारी दी गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अंत्य परीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया. जहां पुलिस ने अंत्य परीक्षण के बाद उसके शव को परिजनों को सौंप दिया है. बताया गया कि घरेलू विवाद के कारण आक्रोश में आकर उसने जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है