19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुएं से मिला युवक का शव, हाथ-पैर बंधा था

कुएं से मिला युवक का शव, हाथ-पैर बंधा था

रमना. रमना थाना क्षेत्र के परसवान स्थित सुनरी पहाड़ी के समीप एक कुएं से एक युवक का शव रमना थाना पुलिस ने बरामद किया है. शनिवार की देर रात मिले इस शव का हाथ-पैर रस्सी से बंधा था. मृतक युवक की पहचान बहीयार खूर्द गांव निवासी 40 वर्षीय एजाजत अली के रूप में की गयी है. पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम के लिए रविवार को गढ़वा स्थित सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया गया कि एजाजत अली शुक्रवार की रात घर से करीब दो किलोमीटर दूर मिलाद कार्यक्रम में शामिल होने गया था. रात्रि में मिलाद संपन्न होने के बाद घर वापस आने के क्रम में वह गायब हो गया. मृतक की पत्नी सलमा बीबी और स्वजनों ने उसकी काफी खोजबीन की. पुलिस को भी इसकी सूचना दी गयी. इस आलोक में शनिवार की देर रात एजाजत का शव कुएं से बरामद किया गया. सलमा बीबी ने भूमि विवाद को लेकर हत्या की आशंका जताते हुए गोतिया गुलाम मुस्तफा, इम्तियाज अंसारी, सुहैल अंसारी, एहसान अली, गुलाम अली तथा परवेज अंसारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. सलमा बीबी ने बताया कि गोतिया के साथ भूमि बंटवारा का विवाद चल रहा है. इसके पहले भी वे लोग मारपीट कर चुके हैं. जान से मारने की धमकी भी दी गयी थी. इधर मामला दर्ज करते हुए पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें