गढ़वा. गढ़वा थाना क्षेत्र के मेढ़ना खुर्द गांव निवासी नागेंद्र पासवान का पुत्र हेमंत कुमार (पांच वर्ष) की मौत संदिग्ध अवस्था में हो गयी. घटना के 11 घंटे बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिये गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया गया कि हेमंत शनिवार को दिन के करीब 12 बजे अपने गांव के ही कुछ लड़कों के साथ आदरा नदी में लापो घाट के पास मछली मारने गया था. यहां लोग नदी में बिजली करंट से मछली मार रहे थे. इसके बाद हेमंत का क्या हुआ इसका किसी को पता नहीं चला. काफी खोजबीन करने के बाद भी परिजनों को उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका. शनिवार को परिजन नदी के पास दोबारा उसकी खोजबीन कर रहे थे. इसी दौरान वहां से 500 मीटर की दूरी पर एक बोरे में खजूर की झाड़ी में उसका शव फंसा हुआ मिला. मृतक के परिजनों ने हत्या का आशंका जतायी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है