प्रतिनिधि, भवनाथपुर जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमला के विरोध में स्थानीय व्यवसायी संघ ने गुरुवार की शाम को विरोध प्रदर्शन सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन गया. रविशंकर गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान व्यवसायियों ने सूर्य मंदिर से कैंडल मार्च निकाला, जो शिव मंदिर होते हुए कर्पूरी चौक तक गया. वहां दो मिनट का मौन रख कर मृतक की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. इस दौरान प्रदर्शनकारी भारत माता की जय, वंदे मातरम, पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवादियों को समर्थन करने वाले देशद्रोही मुर्दाबाद…आदि के नारे लगा रहे थे. इस मौके पर व्यावसायिक संघ अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम घाटी में जिस तरह से पर्यटकों को उसका धर्म पूछकर गोली मारी गयी, यह बहुत ही कायरतापूर्ण और निंदनीय कार्य है. उन्होंने कहा कि इससे देश का मनोबल कमजोर नहीं होगा और हमारे देश की अखंडता पर कोई आंच नहीं आयेगा. उन्होंने जाति-जाति की बात करने वालों को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि जब अपना धर्म ही नहीं बचेगा, तो यह जाति की लड़ाई लड़कर क्या करोगे. श्री गुप्ता ने कहा कि हम सभी को पाकिस्तान का आर्थिक बहिष्कार करना होगा, ताकि आतंकवाद जैसा शब्द ही पनप नहीं पाये. कार्यक्रम में गुप्तेश्वर प्रसाद ने कहा कि यह आतंकवादियों द्वारा भारत के सीने पर हमला किया गया है. यह घटना आम अवाम के दिलों पर जख्म देने का काम किया है. भारत की जनता सरकार से चाहती है कि वह इस घटना में संलिप्त जो भी व्यक्ति हैं, उन सभी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये. इस अवसर पर विहिप अध्यक्ष आशुतोष वैद्य, राजमोहन यादव, ब्रजेश गुप्ता, विनय मेहता, ओम प्रकाश आर्य, शंकर गुप्ता, विनय गुप्ता, उज्ज्वल जायसवाल, सत्येंद्र गुप्ता, जितेंद्र ठाकुर सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

