15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज के उत्थान में व्यापारी वर्ग का अहम योगदान : एसडीओ

समाज के उत्थान में व्यापारी वर्ग का अहम योगदान : एसडीओ

गढ़वा. बुधवार को पूर्व निर्धारित समयानुसार आयोजित कॉफी विद एसडीएम में गढ़वा के प्रमुख व्यवसायियों ने शिरकत की. एसडीओ संजय कुमार के आमंत्रण पर अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में पहुंचे व्यवसायियों ने गढ़वा की बेहतरी के लिए कई सुझाव दिये. साथ ही एसडीओ के समक्ष अपनी समस्याएं भी रखी. लगभग आधा घंटे के अनौपचारिक वार्तालाप के बाद सभी ने एक-एक कर अपनी बातें कही. जाम से मुक्ति और शहरी परिवहन संबंधी सुझाव दिये व्यवसायी कमलेश अग्रवाल ने सुझाव दिया कि शहर की सभी 6 एंट्री प्वाइंट्स से टाइम टेबल बनाकर अलग-अलग अंतराल पर बड़े वाहनों को प्रवेश देने पर विचार किया जा सकता है. इससे शहर में जाम नहीं रहेगा. अरविंद गुप्ता ने कहा कि गढ़ देवी मंदिर के पास सुबह-सुबह जो श्रमिकों का जमावड़ा होता है, उसे छठ घाट के पास शिफ्ट किया जाये. साथ ही घंटाघर चौक के चारों तरफ नो वेंडिंग जोन तथा नो पार्किंग जोन घोषित किया जाना चाहिए. व्यापारियों ने कचहरी रोड पर रस्सी से बनाये गये डिवाइडर की प्रशंसा की व कहा कि इसे रंका मोड़ से मझिआंव मोड़ तथा रंका मोड़ से टंडवा पुल तक विस्तारित किया जाना चाहिए. धूल से मुक्ति दिलाने का अनुरोध ज्यादातर व्यवसायियों ने एसडीओ से कहा कि शहर का परिवेश जितना साफ सुथरा और चमकदार होना चाहिए वैसा नहीं है. हर गली और सड़क पर धूल उड़ती है. ऐसे में नगर परिषद को धूल साफ करने वाली मशीनों का नियमित प्रयोग करना चाहिए. दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में रंबल स्ट्रिप की मांग टंडवा के व्यापारी उमेश केसरी ने कहा कि टंडवा मध्य विद्यालय के सामने कई बार दुर्घटना हो चुकी है. इसलिए वहां पर स्पीड ब्रेकर या रंबल स्ट्रिप लगाया जाये. इसके उपरांत कुछ अन्य व्यापारियों ने भी ऐसे दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का नाम बताते हुए वहां पर भी ब्रेकर लगवाने का अनुरोध किया. अन्य व्यवसायियों ने रखी बात व्यापारी प्रतिनिधि राजेश गुप्ता ने खराब हाई मास्ट एवं वेपर लाइटों को ठीक कराने, अजयकांत पाठक ने दानरो नदी छठ घाट के पास मांस-मछली की दुकानों को बंद कराने की मांग की. वहीं आढ़ती व्यवसायियों ने कहा कि गांव-देहात से आने वाले किसानों से नो इंट्री प्वाइंट्स पर अवैध वसूली की जाती है, इस पर रोक लगे. शहर में किसी एक स्थल को चिन्हित कर वहां फूड जोन बनाने और श्री कृष्ण गौशाला की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने भी सबने बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें