राजनीति से प्रेरित है विधायक भानु प्रताप शाही पर दर्ज मुकदमा : भाजपा

राजनीति से प्रेरित है विधायक भानु प्रताप शाही पर दर्ज मुकदमा : भाजपा

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 9:50 PM

विधायक भानु प्रताप शाही पर प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद बुधवार को शहर के नगवां स्थित विधायक भाानु प्रताप शाही के आवास पर भाजपा अनुसुचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण राम और अनुसूचित जनजााति मोर्चा के जिलाध्यक्ष भूषण सिंह खरवार ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता कर कहा कि जिस तरीके से इस मामले को प्रायोजित कर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है वह हास्यास्पद और राजनीति से प्रेरित है. प्राथमिकी की कॉपी पढ़ने के बाद यह स्पष्ट हो जाता है कि कैसे सरकार के दबाव में पुलिस ने मामला दर्ज किया है. नेताओं ने कहा कि जो बाबा साहेब के संविधान को बचाने का दंभ भरते थे, आज वही संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं. जिस तरह सेे मुख्यमंत्री के निर्देश पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर और उनके निर्देश पर ताहिर अंसारी और अनंत प्रताप देव ने एक आदिवासी रामचंद्र उरांव से रमना थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, वह शर्मनाक है. उन्हें यह भी नहींं पता कि एक्स सोशल मीडिया क्या है, जिसका जिक्र प्राथमिकी में किया गया है.

नेताओं ने कहा कि यही भानु प्रताप शाही के पिता ने एक गरीब दलित को पढ़ा-लिखा कर एमबीबीएस डॉक्टर बनाया था. उस परिवार पर ऐसा घृणित आरोप समझ से परे है. नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री किसी जाति और धर्म का नहीं होता और पक्ष विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप लोकतंत्र की खूबसूरती है. मोर्चा राज्यपाल से मांग करती है कि इस मामले की न्यायिक जांच हो. आनेवाले चुनाव में जनता इसका करारा जवाब देगी तथा राज्य की जनता मुख्यमंत्री का गट्टा पकड़कर कुर्सी से हटायेगी.

उपस्थित लोग : प्रेसवार्ता में मनोज सिंह, बबलू पटवा, राजीव रंजन तिवारी व राजकुमार सहित मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version