सबसे पहले विद्यालय आने वाले बच्चे होंगे सम्मानित, फूल दिया जायेगा
सबसे पहले विद्यालय आने वाले बच्चे होंगे सम्मानित, फूल दिया जायेगा
श्री बंशीधर नगर. स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में बुधवार को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विजय पांडेय ने सभी उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय व नव प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों तथा बीआरपी-सीआरपी के साथ बैठक कर विभागीय कार्यो की समीक्षा की. बीइइओ ने बैठक में प्रयास सह प्रोजेक्ट इंपैक्ट के बारे में चर्चा की. उन्होंने कहा कि विद्यालय में चार हाउस का निर्माण करना, बाल संसद का गठन करना, चारों हाउस का नोटिस बोर्ड दीवार लेखन करना, प्रार्थना करते समय चारों हाउस के बच्चों का अपने हाउस के झंडा तले पंक्तिबद्ध खड़ा होना, आदर्श प्रार्थना सभा का आयोजन करना, प्रार्थना सभा में समाचार पत्रों का वाचन, सामान्य ज्ञान, आज का विचार, प्रस्तावना पढ़ना, सप्ताह में दो या तीन दिन व्यायाम एंव योगाभ्यास कराना, रेल प्रोजेक्ट के तहत टॉपर बच्चों को सम्मानित करना, बच्चों के पोशाक तथा नाखून स्वच्छता की जांच करना, बच्चों व शिक्षकों को महापुरुष के जन्मदिन मनाना, महापुरुषों को उनकी पुण्यतिथि पर याद करना, कक्षा की साफ-सफाई तथा सबसे पहले विद्यालय आने वाले बच्चों को फूल देकर सम्मानित करना है. ड्रॉप आउट बच्चियों का नामांकन करायें : बीइइओ ने कहा कि पंचायत वार ड्रॉप आउट बच्चियों का जिनका नामांकन वर्ष 2022 से 2024 तक आठवीं कक्षा के बाद किसी भी विद्यालय में नहीं कराया गया है तथा जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम है, उनकी मैपिग कर उनका नामांकन के लिए पंचायत वार सर्वे कर उनकी सूची तैयार करें. ताकि उन बच्चियों को पुनः शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने प्रधानाध्यापकों को माता- पिता व शिक्षक की त्रैमासिक बैठक एक से छह दिसंबर तक करने को कहा गया. इसी तरह बीइइओ ने प्रधानाध्यापकों को अन्य कई निर्देश दिये. साथ ही उन्होंने विभागीय निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन कराने की बात कही. उन्होंने विद्यालय को नियत समय पर खोलने तथा नियत समय पर ही बंद करना सुनिश्चित करने को कहा. उपस्थित लोग : बैठक में बीपीओ तहमीना परवीन, बीआरपी श्रीकांत चौबे, सीआरपी संजय कुमार सिंह, शक्तिदास सिन्हा, शोभा पांडेय, एमडीएम सेल के प्रभारी अमित कुमार व रिसोर्स शिक्षक शशिकांत पाल सहित प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है