कांडी बाजार मेन रोड की हालत अब भी नारकीय

कांडी बाजार मेन रोड की हालत अब भी नारकीय

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 8:29 PM

एक बड़े ठेकेदार ने कांडी बाजार में नाली की जगह नरक बनाकर छोड़ दिया है. इधर बाजार के मेन रोड से होकर आने जानेवालों को मल-मूत्र मिले गंदे पानी के छीटें मिल रहे हैं. मालूम हो कि कांडी बाजार स्थित कर्पूरी चौक से मझिगावां कवलदाग होते भवनाथपुर टाउनशिप तक सड़क का निर्माण कार्य छह-सात वर्षों से चल रहा है. इस योजना के तहत कांडी में सड़क के दोनों तरफ करीब तीन हजार लंबी नाली का निर्माण किया जाना था. लेकिन इसकी जगह बाजार में करीब 250 फीट लंबी बिना ढक्कन की नाली का निर्माण कराया गया है. इस नाली का निर्माण भी त्रुटिपूर्ण है. बहाव की तरफ ही नाली ऊंची है. नतीजा यह है कि पानी बजाय आगे की ओर बहने के, पीछे की ओर बहता है. कचड़ा व गंदा पानी भरने के बाद सड़क पर व बाजार क्षेत्र में गंदगी का ओवरफ्लो होता है. इससे सड़क पर नाली का पानी जमा रहता है. कांडी पंचायत के पूर्व मुखिया विनोद प्रसाद ने कहा इस संबंध में ठेकेदार से कई बार कहा गया है. प्रशासन का भी ध्यान आकृष्ट कराया गया है. लेकिन प्रखंड मुख्यालय की इस नारकीय स्थिति से किसी को लेना देना नहीं लगता है. लोगों ने कहा कि लोकसभा चुनाव रहते इस समस्या का समाधान नहीं हो सका. इस संबंध में सड़क निर्माण करा रहे पथ निर्माण विभाग के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर प्रदीप कुमार ने कहा कि चुनाव से इसका कोई संबंध नहीं है. वह स्वयं इसकी हालत देखेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version