कांडी बाजार की सड़कों की हालत खराब, जमा है पानी

कांडी बाजार की सड़कों की हालत खराब, जमा है पानी

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 9:29 PM

कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रभात कुमार दुबे ने कांडी प्रखंड मुख्यालय का दौरा कर लोगों से मुलाकात की व उनकी समस्याओं से अवगत हुए. क्षेत्र भ्रमण के दौरान कांडी बाजार वासियों से जानकारी मिलने पर उन्होंने बाजार की सड़कों का जायजा लिया. पाया गया कि हनुमान मंदिर से प्राइमरी स्कूल तक के रास्ते मे नाली और बरसात का पानी जमा हुआ है. इस कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. साथ ही बच्चों का स्कूल जाना भी बाधित हो गया है. श्री दुबे ने मौके पर गढ़वा उपायुक्त से बात कर समस्याओं से अवगत कराया साथ ही अंचलाधिकारी सह बीडीओ को भी समस्याओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक की उदासीनता और अकर्मण्यता के कारण आज प्रखंड मुख्यालय के लोग बदहाल जिंदगी जी रहे हैं. उन्होंने कहा कि 10 वर्षो में क्षेत्रीय विधायक ने कांडी मे न कोई गली नली बनवायी और न ही अन्य कोई विकास का काम किया. उन्होंने कहा कि आज गरीब, मज़दूर और किसानों के लिए राज्य की कांग्रेस झामुमो की सरकार मई-कुई योजना, सर्वजन पेंशन, अबुआ अवास तथा 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने जैसी योजनाओं को लागू कर यह दिखा दिया कि कांग्रेस-झामुमो की सरकार आम जनता की सरकार है. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक अपना कर्तव्य भूल कर सिर्फ अपना निजी शिक्षण संस्थानों का व्यवसाय चला रहे हैं. विधायक नही चाहते कि क्षेत्र के गरीब किसान और मजदूर के बेटे पढ़-लिख कर आगे बढ़ें और वे सुखी संपन्न रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version