बाबा साहब का दिया हुआ संवैधानिक हथियार गरीबों के लिए वरदान : सांसद

बाबा साहब का दिया हुआ संवैधानिक हथियार गरीबों के लिए वरदान : सांसद

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 8:57 PM

सामाजिक संगठन जन चेतना मंच के तत्वावधान में शनिवार को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के पूर्व संध्या पर नवादा मोड़ स्थित बंधन मैरिज हॉल में विकसित भारत के निर्माण में बाबा साहब के विचार पर एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. पवन केसरी की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ अंबेडकर की तस्वीर पर फूलमाला चढ़ाकर एवं दीप प्रज्वलित कर पलामू सांसद बीडी राम, डॉ अनिल वर्मा, प्रो अर्जुन मेहता, भाजपा नेता सूरज गुप्ता एवं अन्य समाज सेवियों ने किया. कार्यक्रम में पलामू सांसद बीडी राम ने कहा कि बाबा साहब के विचार एवं सोच का देन है कि आज समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोग विकास की मुख्य धारा से जुड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अंबेडकर जी के विचारों के साथ प्रधानमंत्री का वर्ष 2047 तक विकसित भारत के निर्माण का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है. बाबा साहब का दिया हुआ संवैधानिक हथियार गरीबों के लिए वरदान है. अन्य वक्ताओं ने कहा कि समता मूलक समाज का निर्माण बाबा साहब का सपना था. इस सपने को लोग उनका अनुकरण कर जरूर पूरा कर सकते हैं. वहीं डॉ अनिल वर्मा ने कहा कि विकसित भारत में बाबा साहब के विचार हर हाल में आवश्यक है, क्योंकि उनके सपनों का भारत आज भी अधूरा है. प्रो अर्जुन मेहता ने डॉ अंबेडकर की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला. जबकि विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता सूरज गुप्ता ने कहा की जन चेतना मंच समाज के बुनियादी लोगों तक पहुंचने का माध्यम बने. ऐसा काम होना चाहिए, जिससे बाबा साहब के सपनों का हिंदुस्तान बन सके. उन्होंने कहा कि पिछड़े, दलित, आदिवासी और वंचित समाज के लोग आज भी विकास की रोशनी से कोसों दूर हैं. इसकी मुख्य वजह अशिक्षा और लोगों का असंगठित रहना है. उन्होंने कहा कि बाबा साहब के बताये मार्ग पर चलकर हम अपना हक और अधिकार लड़कर लें.

कार्यक्रम में उपस्थित लोग : कार्यक्रम को आजसू जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप, शंकर प्रताप विश्वकर्मा, जन चेतना मंच के पवन केसरी, मो नेसार, सुमेर चौधरी, चंचल रवि, अरुण चंद्रवंशी, धनंजय पासवान, मनोज गुप्ता, रवि प्रसाद, विक्की साहू, मालती देवी, योगेंद्र राम, अर्चना देवी, राहुल गुप्ता, प्रदीप राम, उदय जायसवाल, संदीप अग्रहरि, रामलाल भुईहर, प्रमोद सिंह खरवार, अयोध्या चौधरी, राजकुमार गुप्ता, भगवान चौधरी व आलम अंसारी सहित बड़ी संख्या में महिला व पुरुष उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version