रमकंडा प्रखंड के पटसर गांव के शिव मंदिर के पास 1.88 करोड़ की लागत से बनाये गये पुल का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भी संवेदक की लापरवाही से चेटे पंचायत इस बरसात में प्रखंड मुख्यालय से कट गया. संवेदक मेसर्स अभय कुमार सिंह की ओर से अब तक पहुंच पथ नही बनाये जाने से लोग इस बरसात में काफी परेशान हैं. वही उक्त सड़क से आवागमन पूरी तरह से बाधित है. जबकि प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचने के लिए दूसरी कच्ची सड़क कीचड़ में तब्दील होने से आवागमन बाधित हो गया है. पिछले कई दिनों से रमकंडा प्रखंड क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश से उक्त कच्ची सड़क पूरी तरह से कीचड़ में तब्दील हो गयी है. वही कई जगहों पर पानी के तेज बहाव से कट भी गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि पुल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. लेकिन संवेदक ने पहुंच पथ नही बनाया है. उन्होंने कहा कि यदि दो दिनों के अंदर सड़क ठीक कराकर यदि आवागमन शुरू नहीं कराया जाता है, तो सड़क जाम किया जायेगा.
आवागमन बहाल कराया जायेगा: जेइ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है