बारिश से पुलिया टूटकर बह गयी, संपर्क टूटा

बारिश से पुलिया टूटकर बह गयी, संपर्क टूटा

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 9:45 PM

रंका अनुमंडल में पिछले तीन दिनों से लगातार हुई बारिश से रंका-चिनिया-धुरकी मार्ग पर चिनिया थाना के सिगसिगा खुर्द स्थित कटही नाला पर बनी पुलिया टूट कर बह गयी. इससे लोगों को रंका अनुमंडल मुख्यालय का संपर्क टूट गया है. ग्रामीण पारस यादव, मनोज यादव, नंदु यादव व छोटू यादव ने कहा कि सिगसिगा खुर्द स्थित कटही नाला पर बनी पुलिया, पहली बरसात में ही बह गयी. लोगों ने बताया कि यह कालीकरण सड़क धुरकी, डोल, कदवा व चिनिया होते हुए रंका तक बन रही है. यह सड़क करोड़ों की लागत से बनायी जा रही है. ग्रामीणों ने कहा कि सिगसिगा खुर्द में करीब 200 घरों की आबादी है. लोगों को विभागीय कार्य के लिए रंका अनुमंडल मुख्यालय जाना पड़ता है. लेकिन कटही नाला पर बने पुलिया टूट कर बह जाने से अनुमंडल मुख्यालय जाने का संपर्क पूरी तरह टूट गया है. अब ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. ग्रामीणों ने बताया कि कटही नाला पर सिर्फ होम पाइप देकर पुलिया निर्माण कार्य कराया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version