मतों के अंतर ने विधानसभा प्रत्याशियों की उड़ायी नींद

मतों के अंतर ने विधानसभा प्रत्याशियों की उड़ायी नींद

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2024 8:56 PM

लोकसभा चुनाव में पूरे पलामू संसदीय क्षेत्र के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों सहित गढ़वा जिले के भी दोनों विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा अच्छे अंतर से आगे रही. विधानसभा की सभी सीटों पर वोटों का ध्रुवीकरण भाजपा के पक्ष में हुआ. अन्य दलों के प्रत्याशी काफी अंतर से पीछे रहे. लोकसभा चुनाव में इस तरह पड़े मतों से राजनीतिक दल आगे विधानसभा चुनाव को लेकर स्थिति का आकलन कर रहे हैं. इसका मुख्य बिंदु यह है कि यदि इसी तरह से भाजपा के पक्ष में एकतरफा ध्रुवीकरण हुआ, तो आगे विधानसभा चुनाव में भी इसका परिणाम उसी अनुकूल आयेगा. वैसे भी पूरे पलामू लोकसभा क्षेत्र की छह सीटों में से सिर्फ गढ़वा विधानसभा सीट को छोड़कर शेष सभी पांच सीटों पर भाजपा का ही कब्जा है. यद्यपि वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत का अंतर इतना अधिक नहीं था. पिछले विधानसभा चुनाव में विपक्षी दलों के संयुक्त गठबंधन ने एकमात्र गढ़वा विधानसभा सीट पर कब्जा करने में सफलता पायी थी.

जीत का अंतर चौंकाऊ : इस लोकसभा चुनाव में जिस प्रकार भाजपा प्रत्याशी वीडी राम और इंडिया गठबंधन से राजद प्रत्याशी ममता भुइयां के बीच जीत का अंतर रहा, वह चौंकानेवाला है. इससे विपक्षी दल के नेताओं की नींद उड़ गयी है. चुनाव आयोग का विधानसभावार अंतिम आंकड़ा आने के बाद लोकसभा क्षेत्र से अधिक अब विधानसभा स्तर पर पड़े वोटों के विषय में चर्चा हो रही है.

गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में 57,662 वोटों का अंतर चर्चा का विषय

लोकसभा चुनाव-2024 में गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में पड़े वोटों में भाजपा को 1,50,077 वोट मिले हैं. जबकि इंडिया गठबंधन से राजद प्रत्याशी ममता भुइयां को 92,415 वोट मिले हैं. इस तरह दोनों प्रतिद्वंदियों के बीच मतों का अंतर 57,662 का रहा है. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव 2019 में इस सीट पर 23,522 वोटों के अंतर से इंडिया गठबंधन से झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर विजयी हुए थे. विधानसभा चुनाव में मिथिलेश ठाकुर को 1,06,681 वोट मिले थे. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के सत्येंद्रनाथ तिवारी को 83,159 मत मिले थे. चुकि मिथिलेश कुमार ठाकुर झारखंड सरकार में मंत्री हैं. इसलिए गढ़वा विधानसभा सीट हॉट सीट के रूप में माना जाता है. मंत्री श्री ठाकुर ने लोकसभा चुनाव में अपने विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के दौरान कैंप कर सभी बूथों पर अधिक से अधिक वोट दिलाने के लिए काफी मेहनत की थी. इसलिए सभी राजनीतिक दलों की नजर गढ़वा विधानसभा सीट पर पड़े वोटों पर थी. इसमें लोकसभा चुनाव में भाजपा का 57,662 मतों के अंतर से आगे रहना यहां चर्चा का विषय बनना स्वाभाविक है. अब नेता बूथ स्तर पर मतों का आकलन करने में जुटे हैं.

अन्य विधानसभा सीटों पर भी मतों का काफी अंतर रहा

इसी तरह भाजपा ने सभी विधानसभा क्षेत्रों मेंं अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से काफी मतों के अंतर से आगे रही है. भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को जहां 1,53,075 वोट मिले, वहीं राजद को 98,964 मत ही मिले. इस प्रकार यहां मतों का अंतर 54,111 का रहा. उल्लेखनीय है कि भवनाथपुर सीट से भाजपा के भानु प्रताप शाही विधायक हैं. इसलिए उक्त सीट उनकी प्रतिष्ठा से जुड़ी थी. इसी तरह से विश्रामपुर विधानसभा सीट से भाजपा को 1,19,685 वोट मिले हैं, जबकि राजद को मात्र 69,188 वोट मिले. इस तरह यहां करीब 50,497 मतों से भाजपा प्रत्याशी की बढ़त रही. विदित हो कि विश्रामपुर विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी वर्तमान में विधायक हैं. इसलिए वह सीट श्री चंद्रवंशी के लिए प्रतिष्ठा से जुड़ी हुई थी. इसी तरह से डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को 155023 मत मिले हैं. जबकि राजद प्रत्याशी को 72,477 मत मिले. यहां भी 82,276 मतों का अंतर रहा. यद्यपि दो विधानसभा क्षेत्र पाटन छतरपुर तथा हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र से जीत का अंतर कम रहा. पाटन विधानसभा से जहां भाजपा 28,103 मतों के अंतर से आगे रही, वहीं हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र से 19,473 मतों से आगे रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version