मतों के अंतर ने विधानसभा प्रत्याशियों की उड़ायी नींद
मतों के अंतर ने विधानसभा प्रत्याशियों की उड़ायी नींद
लोकसभा चुनाव में पूरे पलामू संसदीय क्षेत्र के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों सहित गढ़वा जिले के भी दोनों विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा अच्छे अंतर से आगे रही. विधानसभा की सभी सीटों पर वोटों का ध्रुवीकरण भाजपा के पक्ष में हुआ. अन्य दलों के प्रत्याशी काफी अंतर से पीछे रहे. लोकसभा चुनाव में इस तरह पड़े मतों से राजनीतिक दल आगे विधानसभा चुनाव को लेकर स्थिति का आकलन कर रहे हैं. इसका मुख्य बिंदु यह है कि यदि इसी तरह से भाजपा के पक्ष में एकतरफा ध्रुवीकरण हुआ, तो आगे विधानसभा चुनाव में भी इसका परिणाम उसी अनुकूल आयेगा. वैसे भी पूरे पलामू लोकसभा क्षेत्र की छह सीटों में से सिर्फ गढ़वा विधानसभा सीट को छोड़कर शेष सभी पांच सीटों पर भाजपा का ही कब्जा है. यद्यपि वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत का अंतर इतना अधिक नहीं था. पिछले विधानसभा चुनाव में विपक्षी दलों के संयुक्त गठबंधन ने एकमात्र गढ़वा विधानसभा सीट पर कब्जा करने में सफलता पायी थी.
जीत का अंतर चौंकाऊ : इस लोकसभा चुनाव में जिस प्रकार भाजपा प्रत्याशी वीडी राम और इंडिया गठबंधन से राजद प्रत्याशी ममता भुइयां के बीच जीत का अंतर रहा, वह चौंकानेवाला है. इससे विपक्षी दल के नेताओं की नींद उड़ गयी है. चुनाव आयोग का विधानसभावार अंतिम आंकड़ा आने के बाद लोकसभा क्षेत्र से अधिक अब विधानसभा स्तर पर पड़े वोटों के विषय में चर्चा हो रही है.गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में 57,662 वोटों का अंतर चर्चा का विषय
अन्य विधानसभा सीटों पर भी मतों का काफी अंतर रहा
इसी तरह भाजपा ने सभी विधानसभा क्षेत्रों मेंं अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से काफी मतों के अंतर से आगे रही है. भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को जहां 1,53,075 वोट मिले, वहीं राजद को 98,964 मत ही मिले. इस प्रकार यहां मतों का अंतर 54,111 का रहा. उल्लेखनीय है कि भवनाथपुर सीट से भाजपा के भानु प्रताप शाही विधायक हैं. इसलिए उक्त सीट उनकी प्रतिष्ठा से जुड़ी थी. इसी तरह से विश्रामपुर विधानसभा सीट से भाजपा को 1,19,685 वोट मिले हैं, जबकि राजद को मात्र 69,188 वोट मिले. इस तरह यहां करीब 50,497 मतों से भाजपा प्रत्याशी की बढ़त रही. विदित हो कि विश्रामपुर विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी वर्तमान में विधायक हैं. इसलिए वह सीट श्री चंद्रवंशी के लिए प्रतिष्ठा से जुड़ी हुई थी. इसी तरह से डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को 155023 मत मिले हैं. जबकि राजद प्रत्याशी को 72,477 मत मिले. यहां भी 82,276 मतों का अंतर रहा. यद्यपि दो विधानसभा क्षेत्र पाटन छतरपुर तथा हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र से जीत का अंतर कम रहा. पाटन विधानसभा से जहां भाजपा 28,103 मतों के अंतर से आगे रही, वहीं हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र से 19,473 मतों से आगे रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है