भीषण गरमी के बीच चरमरा गयी है विद्युत व्यवस्था
भीषण गरमी के बीच चरमरा गयी है विद्युत व्यवस्था
प्रखंड क्षेत्र में इन दोनों बेहद गर्मी पड़ रही है. दोपहर में लू के कारण आम लोगो का सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है. ऊपर से अनियमित बिजली आपूर्ति से पिछले एक माह से लोग परेशान हैं. प्रखंड में 30 मार्च के बाद से विद्युत व्यवस्था चरमरा गयी है. केतार स्थित विद्युत सब स्टेशन से बहुत कम समय के लिए लोगों को बिजली मिल रही है. विद्युत कर्मियों ने बताया कि यहां दो फीडर परसोंडीह और केतार में साढ़े चार-चार घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है. 24 घंटे में मात्र 4:30 घंटे ही बिजली मिलने से लोग गर्मी में दिन-रात परेशान हैं. दूसरी ओर यहां के किसान जो गर्मी के सीजन में विद्युत के सहारे सिंचाई करके फसल उपजाते थे. उनकी फसल खेतों में ही मुरझा रही है. किसान व दुकानदार मनोज कुमार, अर्जुन राम, रामनाथ मेहता, दीनानाथ सिंह, चंदन कमलापुरी, रवींद्र सोनी व पंकज कुमार ने बताया कि एक माह पूर्व विद्युत आपूर्ति नियमित रहती थी. इससे हम सभी डीजल पंप एवं परंपरागत सिंचाई के संसाधन छोड़ पूरी तरह बिजली पर आश्रित हो गये. पर अब बिजली की खराब स्थिति के कारण खेतों में लगी फसल को नुकसान हो रहा है. अभी नियमित विद्युत बहाल होने की उम्मीद नहीं दिख रही है.
नियमित आपूर्ति में लगेंगे 15 दिन : इस संबंध में पूछने पर कार्यपालक अभियंता श्री बंशीधर नगर, दीपक कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में बारी-बारी से विद्युत सप्लाई की जा रही है. नियमित विद्युत आपूर्ति होने में अभी 15 दिन और लग सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है