15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथी ने छह ग्रामीणों का घर ध्वस्त किया, अनाज भी खाया

हाथी ने छह ग्रामीणों का घर ध्वस्त किया, अनाज भी खाया

धुरकी. धुरकी प्रखंड के बरसोती गांव में रविवार की रात एक हाथी ने गांव के छह लोगों का घर ध्वस्त कर दिया और घर में रखा अनाज खा लिया. हाथी ने जिन लोगों का घर ध्वस्त किया है, उनमें मुन्ना सिंह, जयराम भुईयां, मानिक भुईयां, सिरचन भुईयां, चंद्रिका सिंह और शिवकुमार सिंह शामिल है. भुक्तभोगियों ने बताया कि हाथी रात में गांव पहुंचा व घर गिराने लगा. इसके बाद उन लोगों ने किसी तरह घर से बाहर निकल कर अपनी जान बचायी तथा बस्ती में आकर शोर मचाया. इस बीच हाथी घर ध्वस्त कर घर में रखा अनाज खाता अथवा नष्ट करता रहा. हाथी के इस प्रकार गांव में घुसकर तबाही मचाने से गांव के लोग दहशत में हैं. उन्होंने कहा कि हाथी के आतंक से वे परेशान हैं. शाम होते ही हाथी कनहर नदी के जंगल से निकलकर गांव पहुंच जा रहा है और किसानों का घर ध्वस्त कर रहा है. वहीं घर में रखा अनाज चट कर जा रहा है. प्रतिदिन गांव में पहुंच रहा है हाथी ग्रामीणों ने बताया कि अपने झुंड से बिछड़ा हुआ एक हाथी कनहर तटीय इलाके के गांवों में शाम होते ही पहुंच जाता है. उसके भय से गांव के लोग शाम होते ही दुबक जा रहे हैं. वे अपनी जान-माल की सुरक्षा के लिए चिंतित रह रहे हैं. हाथी बरसोती, पचपेड़ी, कदवा उर्फ लिखनी धारा, भंडार व अंबाखोरेया गांव में लगातार पहुंच रहे हैं. एक सप्ताह पूर्व पचपेड़ी गांव में दो लोगों का घर हाथी ने ध्वस्त कर दिया था. इधर वन विभाग ने पिछले साल ही धुरकी प्रखंड की चार पंचायत को हाथी जोन घोषित कर दिया है. इनमें अंबाखोरेया, भंडार, खाला व खुटिया पंचायत शामिल हैं. सूचना के बाद सोमवार की सुबह मौके पर पहुंचे सांसद प्रतिनिधि सुदर्शन गुप्ता ने बताया कि इसकी सूचना वन विभाग को दी गयी है. इसके बाद वन विभाग के वनपाल प्रमोद कुमार ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर घटना का मुआयना किया है. उल्लेखनीय है कि हाथी ने जिन लोगों का घर ध्वस्त किया है, वे सभी लोग बेघर हो गये हैं. फिलहाल वे गांव में दूसरों के घर शरण लेने को मजबूर हो गये हैं. वरीय पदाधिकारियों को सूचित किया गया है : वनपाल इस संबंध में पूछे जाने पर वनपाल प्रमोद कुमार ने बताया कि फिलहाल ग्रामीणों को टॉर्च उपलब्ध करा दिया गया है. हाथी भगाने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया गया था. जिन लोगों का फसल व घर नष्ट हुए हैं, उन्हें चिह्नित कर वरीय पदाधिकारी को सूचित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें