घायल शिक्षक के परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

पीड़ित छात्रा के परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 10:38 PM

गढ़वा थाना क्षेत्र के नवादा उत्क्रमित मध्य विद्यालय की छात्रा ने शिक्षक नीरज श्रीधर पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था. इसके बाद उसके परिजनों ने विद्यालय आकर शिक्षक के साथ मारपीट की थी. इस घटना में शिक्षक के पैर और माथे में गंभीर चोट लगी थी. बाद में पुलिस शिक्षक को थाने ले गयी. वहां से उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इधर मंगलवार को छात्रा के परिजनों ने सदर अस्पताल पहुंच कर जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप था कि शिक्षक नीरज श्रीधर बीमारी का बहाना बनाकर अस्पताल में रहना चाहते हैं. जबकि नीरज श्रीधर को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है. अक्रोशित परिजनों ने कहा कि छेड़छाड़ करनेवाले शिक्षक को अस्पताल प्रबंधन ने एसी रूम में रखा है. आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सकों के साथ भी गाली गलौज की. आक्रोशित परिजन घटना के दूसरे दिन भी अस्पताल में हंगामा करते हुए शिक्षक के साथ मारपीट करने पर उतारू थे. पुलिस ने इस घटना में छात्रा के बयान के आधार पर गढ़वा थाने में प्राथमिकी दर्ज की है. इसके बाद शिक्षक को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. उधर घटना के बाद आक्रोशित परिजनों को देख अस्पताल प्रबंधन ने शिक्षक को जनरल वार्ड में शिफ्ट कराया. शिक्षक को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया था. इसे भी रद्द करा दिया. इधर पीड़ित छात्रा के परिजनों के हंगामा के बाद चिकित्सकों में आक्रोश व्याप्त है. चिकित्सकों का कहना है कि अस्पताल में आये दिन मरीज के परिजन बिना किसी कारण के उनके साथ गाली गलौज एवं दुर्व्यवहार कर रहे हैं. इस मामले में सभी चिकित्सकों ने बैठक कर सिविल सर्जन, उपायुक्त व गढ़वा थाना को उक्त मामले में अवगत कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version