कुल 20 प्रत्याशियों के भाग्य इवीएम में कैद
कुल 20 प्रत्याशियों के भाग्य इवीएम में कैद
गढ़वा विधानसभा
गढ़वा विधानसभा क्षेत्र मेें ज्यादातर मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से पहले ही मतदाता कतार में लग चुके थे. इस दौरान वृद्ध व दिव्यांग मतदाताओं को भी उसी उत्साह के साथ मतदान करते देखा गया. मतदाताओं ने निर्दलीय प्रत्याशी समेत सभी 20 प्रत्याशियों के भाग्य इवीएम में कैद कर दिये हैं. मतदान के दौरान मिले रुझानों से साफ है कि इंडिया गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी मंत्री मिथिलेश ठाकुर की एनडीए गठबंधन के भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी के बीच कड़ी टक्कर हुई है. सपा प्रत्याशी गिरिनाथ सिंह ने त्रिकोणीय संघर्ष बनाने का प्रयास किया.……………………………………………………………………………………………..
इंडिया व एनडीए गठबंधन में कड़ी टक्कर
भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हो गया. मतदाताओं में मतदान के प्रति काफी उत्साह था. सभी बूथों पर 80 साल से अधिक उम्र वाले और दिव्यांग मतदाता भी मतदान के लिए आये थे. कुछ मतदान केंद्रों को छोड़कर सभी मतदान केंद्रों पर निर्धारित समय पर चुनाव शुरू हो चुका था. भवनाथपुर विधानसभा सीट पर निर्दलीय सहित कुल 17 उम्मीदवार मैदान में हैं. मतदान के दौरान मिले रुझानों में यहां इंडिया गठबंधन से झामुमो प्रत्याशी अनंत प्रताप देव और एनडीए से भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप शाही के बीच कड़ी टक्कर है. भानु यहां चौथी बार चुनाव मैदान में हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है