गढ़वा जिले में बनी फिल्म बेरोजगार बाबू का ट्रेलर गुरुवार को जारी कर दिया गया. मौके पर फिल्म के निर्देशक ठाकुर सत्यनारायण विभूति ने बताया कि देश भर के गांव-देहात के लोग रांची, पटना, लखनऊ, कोटा व दिल्ली जैसे शहरों में किराये के मकान में रहकर वर्षो-बरस प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं, लेकिन जब परीक्षा देने का समय आता है, तो पर्चा-लीक हो जाता है. इससे छात्र की मानसिक हालत क्या हो जाती है एवं उनके एवं उनके घरवालों पर क्या गुजरती है, यह सब इस फिल्म में दिखाया गया है. मौके पर फिल्म के निर्माता व मुख्य कलाकार विजय हिंद ने बताया कि लगातार पेपर लीक होने जैसी विषम-परिस्थितियों में लोग कैसे गुजरते हैं. इन्ही मुद्दों को उठाने के लिए उनकी टीम ने यह फिल्म बनायी है. उन्होंने बताया कि इसके पूर्व उनलोगों ने महात्याग और होली रे परदेसिया नामक फिल्म बनायी है. बेरोजगार बाबू फिल्म रविवार 15 जून को रिलीज की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है