4.90 करोड़ की लागत से बननेवाला स्टेडियम का हुआ शिलान्यास
4.90 करोड़ की लागत से बननेवाला स्टेडियम का हुआ शिलान्यास
जिले के मेराल प्रखंड के अटौला ग्राम में 4.90 करोड़ की लागत से सर्व सुविधायुक्त स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा. गुरुवार को मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने इसका शिलान्यास किया. इससे पूर्व शहीद जवान की तस्वीर पर मंत्री ने माल्यार्पण किया. साथ ही स्थानीय गणमान्य लोगों को शॉल ओढ़ाकर एवं बुके देकर सम्मानित किया. मंत्री ने कहा कि अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी गढ़वा अव्वल होगा. अब गढ़वा के खिलाड़ी भी इंटरनेशनल स्तर पर परचम लहरायेंगे. खिलाड़ियों को सारी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि गढ़वा में सभी क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ खेलकूद के क्षेत्र में भी बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वह कृत संकल्पित हैं. राज्य सरकार इस दिशा में काफी तेजी से काम कर रही है. उन्होंने कहा कि गढ़वा को सबसे पिछड़ा विधानसभा होने का कलंक लगने के सबसे बड़ा जिम्मेदार पूर्व के जनप्रतिनिधिगण, विधायक व सांसद हैं. आज भी विधायक की वही शक्ति वही क्षेत्राधिकार है, लेकिन पूर्व के जनप्रतिनिधियों की इच्छा शक्ति और मेरी इच्छा शक्ति में जमीन-आसमान का फर्क है.
स्टेडियम में क्या-क्या होगा : मंत्री ने कहा कि यह स्टेडियम सर्व सुविधा संपन्न बनेगा. इसमें सिलेक्शन-1 घास लगाया जायेगा. एक पवेलियन बिल्डिंग होगा, जिसमें दोनों टीम के खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम अटैच्ड टॉयलेट के साथ होंगे. साथ ही इसमें 100 लोगों के बैठने की कवर्ड रूफ व्यवस्था भी होगी. तीन-तीन सौ क्षमता की दो गैलरी होगी, जिसके नीचे सात-सात कमरे बाथरूम सहित होंगे. ताकि टीमों को यहां ठहराया भी जा सके. अब चेचरिया, खोरीडीह एवं अन्य सन्निकट पंचायतों के बच्चों को न सिर्फ़ खेलने की सुविधा मिलेगी बल्कि अच्छे खिलाड़ियों एवं अच्छे मैच भी देखने का अवसर मिलेगा.उपस्थित लोग : मौके पर मुख्य रूप से झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेखा चौबे, सुजीत सिंह, दीपमाला, आलोक मिश्रा, सूर्य प्रकाश, चंदा देवी, ओमप्रकाश गुप्ता, हरिवंश तिवारी, ब्रजमोहन ठाकुर, रामकिशन तिवारी, उदय तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी, दिलीप गुप्ता व अंकित पांडेय सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है