15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भुक्तभाेगी व्यवसायी के बेटे का दोस्त निकला जेवर लूटकांड का मुख्य सूत्रधार

भुक्तभाेगी व्यवसायी के बेटे का दोस्त निकला जेवर लूटकांड का मुख्य सूत्रधार

गढ़वा. पुलिस ने 29 जनवरी 2025 को रंका थाना क्षेत्र के रंका कला गांव के व्यवसायी (शिव साव साेनी) से सोना-चांदी के जेवर लूटकांड का पर्दाफाश कर लिया है. इस कांड का मुख्य सूत्रधार भुक्तभोगी व्यवसायी के बेटा का दोस्त निकला. उसी ने अपराधियों के साथ योजना बनाकर व्यवसायी की रेकी की और लूटकांड को अंजाम दिया था. इस मामले में गिरफ्तार चार अपराधियों में दो रांची जिले के तथा एक पलामू एवं एक गढ़वा जिले का है. इनमें व्यवसायी के बेटा का दोस्त सह रंका थाना क्षेत्र के रंका हास्पिटल रोड निवासी अभिषेक कुमार चौधरी पिता केदार चौधरी, पलामू जिले के मेदिनीनगर थाना क्षेत्र के कुंड मोहल्ला निवासी विशाल कुमार चौधरी (अभिषेक का मौसेरा भाई) पिता सुरेंद्र चौधरी, रांची जिले के नामकुम थाना क्षेत्र के खटाल टोला यदुवंशी नगर के मनीष कुमार भुइयां उर्फ कुजुर पिता श्यामा भुइयां एवं यदुवंशी नगर के ही मिथुन कुमार महतो पिता रामस्वरूप महतो शामिल हैं. इनके पास से लूटे गए करीब 50 फीसदी जेवर, एक देसी कट्टा, 315 बोर के दो कारतूस व एक खोखा, लूट में प्रयुक्त एक यामहा एफजेड बाइक एवं व्यवसायी का लूटा गया मोबाइल बरामद हुआ है. इसकी जानकारी सोमवार को पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी. व्यवसायी के बेटे का दोस्त ही कर रहा था रेकी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि व्यवसायी शिव साव सोनी के बेटे का दोस्त अभिषेक कुमार चौधरी ने ही अन्य अपराधियों से संपर्क किया एवं व्यवसायी की रेकी कर जानकारी जुटायी और अपराधियों की मदद से लूट की घटना को अंजाम दिया. उसने अपने मौसेरे भाई विशाल चौधरी के माध्यम से अन्य अपराधियों से संपर्क किया. जेवर लूट की घटना के एक दिन पहले रात में अभिषेक व्यवसायी के घर में ठहरा और वहीं भोजन किया था. इसके बाद सुबह में व्यवसायी ने अपनी बाइक की डिक्की में जेवर रखकर देहात में बेचने के लिए निकला, तो रंका खुर्द मोड़ के समीप घात लगाये तीन बाइक पर आये अपराधियों ने व्यवसायी को चाकू का भय दिखाकर सोना चांदी का जेवर लूट लिया व फरार हो गये. एसआइटी का गठन किया गया : इस घटना को लेकर रंका थाना में मामला दर्ज होने पर रंका के एसडीपीओ रोहित रंजन सिंह के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया. इसमें रंका अंचल के पुलिस निरीक्षक सुभाष कुमार पासवान, थाना प्रभारी पुअनि अनिमेष शांतिकारी, पुअनि प्रभात कुमार, पुअनि अनिल हेंब्रम, सअनि राजेश कुमार झा व सअनि विनय कुमार पांडेय शामिल थे. दो फरवरी को एसआइटी को सूचना मिली कि सभी अपराधी लूट का जेवर बांटने एवं किसी और घटना को अंजाम देने की योजना बनाने रंका थाना क्षेत्र के तेनूडीह जंगल आये हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी : सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर तेनूडीह जंगल से चार अपराधियों को लूट के जेवर एवं अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में मनीष कुमार भुइयां, मिथुन कुमार महतो व विशाल कुमार चौधरी का आपराधिक इतिहास रहा है. आधा जेवर बरामद : एसपी ने बताया कि लूटा गये जेवर में से करीब आधा बरामद कर लिया गया है. जबकि शेष जेवर लूटकांड में शामिल एक अपराधी लेकर फरार है. वह गिरफ्तार अपराधी मनीष का बड़ा भाई है. पुलिस फरार अपराधी की गिरफ्तारी एवं लूटे गया जेवर बरामद करने के प्रयास में जुटी है. उन्होंने बताया कि जेवर लूटकांड का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें