छोटे भाई की बरात निकलने से पहले निकली बड़े भाई की अर्थी
छोटे भाई की बरात निकलने से पहले निकली बड़े भाई की अर्थी
धुरकी थाना क्षेत्र के सगमा प्रखंड अंतर्गत धुरकी-बिलासपुर पथ पर घघरी गांव के पास सोमवार की सुबह एक ट्रैक्टर से कुचल कर बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक पुतुर गांव निवासी चंद्रिका यादव का पुत्र राकेश यादव (23 वर्ष) बताया गया. बताया गया कि मृतक के छोटे भाई संजय यादव की सोमवार को ही शादी थी. शाम को घर से बरात निकलनी थी. इसकी तैयारी घर में पूरी कर ली गयी थी. सुबह करीब पांच बजे राकेश बाइक से शादी की ही तैयारी में निकला था. उसी दौरान एक ट्रैक्टर ने उसकी बाइक को चपेट में ले लिया. इससे राकेश की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. इस हृदयविदारक घटना से घर में खुशी का माहौल पूरी तरह गम में बदल गया. वहीं पूरे पुतुर गांव में मातम छा गया है. इस घटना से लड़की वाले भी आहत व दुखी है. दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के पिता और छोटे भाई संजय यादव की चित्कार से पूरा वातावरण गमगीन हो गया. पिता-पुत्र दोनों छाती पीट-पीटकर रो- चिल्ला रहे थे. इससे वहां काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गयी. स्थानीय ग्रामीण और मृतक के परिजनों का आरोप है कि ट्रैक्टर तेज गति से जा रहा था.
शव के साथ पांच घंटे तक सड़क जाम किया : घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीण मृतक के परिजनों को अविलंब मुआवजा और ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. ग्रामीण युवक के शव को धुरकी-बिलासपुर मुख्य पथ पर रखकर उग्र प्रदर्शन करने लगे. इससे धुरकी-बिलासपुर मार्ग जाम हो गया. घटना की खबर मिलने के बाद पुलिस निरीक्षक रत्न कुमार सिंह और थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार घटना स्थल पर पहुंचे व शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेजने लगे. पर उग्र ग्रामीणों ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए ले जाने से रोक दिया. इसके बाद करीब पांच घंटे तक शव सड़क पर ही पड़ा रहा तथा मार्ग अवरूद्ध रहा.पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी : पुलिस निरीक्षक व थाना प्रभारी ने ग्रामीणों के साथ करीब पांच घंटे तक काफी मशक्कत किया. काफी समझाने-बुझाने के बाद परिजनों ने शव पुलिस के सुपुर्द किया. इस दौरान स्थानीय ग्रामीण अवैध बालू खनन के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी कर रहे थे. वे अवैध बालू उत्खनन को बंद करने की मांग कर रहे थे.
ट्रैक्टर जब्त कर जांच की जा रही है : थाना प्रभारी
इस संबंध में थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के पिता के द्वारा दिये गये आवेदन में जिस ट्रैक्टर से दुर्घटना की आशंका जतायी गयी है, उसे जब्त कर थाना परिसर में लगा दिया गया है. घटना की छानबीन की जा रही है.