सागर व रिहंद डैम का फाटक खोला गया, बढ़ गया सोन का जल स्तर

सागर व रिहंद डैम का फाटक खोला गया, बढ़ गया सोन का जल स्तर

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 9:44 PM

उत्तर प्रदेश के सागर बांध और रिहंद बांध का जलस्तर बढ़ने के बाद इनका फाटक खेल दिया गया है. इससे सोन नदी का जलस्तर एक बार फिर बढ़ने लगा है. सागर बांध का पानी रिहंद बांध में आने के बाद रिहंद बांध में अधिक जलस्तर होने पर उसके 13 फाटक खोल दिये गये हैं. इसके बाद से ही सोन नदी का जलस्तर बढ़ना शुरू हुआ है. इसके और बढ़ने की संभावना बनी हुई है. इसको देखते हुए हरिहरपुर ओपी प्रभारी रजनी रंजन और केतार बीडीओ विकास सिंह ने इलाके में हाई एलर्ट कर दिया है. क्षेत्र के लोहरगड़ा, हरिहरपुर, मेरौनी, दारिदह व श्रीनगर सहित सभी सोन तटीय गांव में जाकर लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है.

सोन के ढाब में मवेशियों के साथ रहते हैं ग्रामीण

इससे पहले चार अगस्त को लोहरगडा गांव स्थित सोन नदी में बाढ़ आ जाने की वजह से बिहार और झारखंड के 40 ग्रामीण अपने मवेशियों के साथ सोन नदी के ढाब में फंस गये थे. एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर इन्हें बिहार की तरफ निकाला था. लेकिन पानी कम होते ही ये लोग फिर अपने मवेशियों के साथ वहीं चले गये हैं. बताया गया कि लोहरगड़ा गांव के राम प्रवेश चौधरी, कमलेश चौधरी, मंगल चौधरी व लल्लू चौधरी अपने परिवार के साथ नदी के बीच टीला पर वर्षों से रहकर खेती करते हैं. वह स्थान बिहार के रोहतास जिला अंतर्गत चुटिया थाना के गाजाडीह गांव के समीप का क्षेत्र है. सोन नदी में पानी बढ़ने पर मोबाइल से संपर्क करने पर उक्त टीला पर रह रहे कमलेश चौधरी ने मोबाइल से यह जानकारी दी. उन सबने बताया कि वे लोग उक्त स्थल पर फंसे नहीं है, बल्कि कृषि कार्य में लगे हुए हैं. कमलेश चौधरी ने कहा कि सुरक्षा को लेकर वे लोग सतर्क है. अभी कोई खतरा नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version