राज्य को समृद्ध बनाने में लगी है सरकार : मिथिलेश
राज्य को समग्र, समृद्ध एवं सक्षम बनाने के लिए झारखंड सरकार तत्पर है
पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने मुख्य समारोह में किया झंडोत्तोलन गढ़वा . राज्य को समग्र, समृद्ध एवं सक्षम बनाने के लिए झारखंड सरकार तत्पर है. इस दिशा में कार्य किया जा रहा है. योजनाएं धरातल पर दिख रही हैं. विकास स्पष्ट देखने को मिल रहा है. गढ़वा जिले को पिछड़ेपन से मुक्ति दिलाने के लिये बहुत से कार्य किये गये हैं. आगे भी हमारा यह संकल्प जारी है. उक्त बातें पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने स्वतंत्रता दिवस पर गोविंद प्लस टू विद्यालय के मैदान में आयोजित मुख्य समारोह को संबाेधित करते हुए कही. उन्होंने इसके पूर्व सार्वजनिक झंडोत्तोलन किया तथा एसपी के साथ परेड का निरीक्षण भी किया. मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन महिलाओं को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत सशक्त बना रहे हैं. इसके तहत प्रत्येक महिला लाभुक को साल में 12 हजार रुपये प्रदान किया जायेगा. अभी तक एक लाख पचासी हजार लाभुकों का निबंधन कराया गया है. इसमें से 90 हजार लाभुकों की स्वीकृति हो चुकी है. पथ निर्माण विभाग द्वारा 12 पथ परियोजनाओं पर 773 करोड़ रुपये की लागत से 232 किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. जबकि ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा कुल 1571 किलोमीटर सड़क 335 योजनाओं के माध्यम से 11.46 करोड़ रूपये की लागत से स्वीकृति प्रदान की गयी है. नगर विकास विभाग द्वारा 43 पीसीसी सड़क के निर्माण के लिये 374 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. जिले के 21 विद्यालयों में व्यवसायिक शिक्षक, 108 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास का प्रबंध किया गया है. पर्यटन के क्षेत्र में अन्नराज डैम को विकसित किया जा रहा है. धार्मिक स्थलो में बाबा खोंहरनाथ मंदिर, केतार चतुभुजी मंदिर, राजा पहाड़ी, लगमा व गढ़देवी मंदिर के संपूर्णं विकास पर काम किया जा रहा है. इस मौके पर पीडीजे राजेश शरण सिंह, डीसी शेखर जमुआर, एसपी दीपक कुमार पांडेय, डीडीसी पीएन मिश्रा, जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी आदि लोग उपस्थित थे. स्वतंत्रता सेनानी के स्वजन व उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोग सम्मानित समारोह के दौरान स्वतंत्रता सेनानी स्व. नन्हकू सिंह की पत्नी देवमानी देवी, स्वतंत्रता सेनानी नीलांबर पीतांबर के वंशज हरिचरण सिंह, शहीद आशीष तिवारी, शहीद आशीष सिंह के स्वजनों को सम्मानित किया गया. जबकि झारखंड आंदोलनकारी मुरली श्याम सोनी, डा. यासिन अंसारी, आकाश केशरी, स्वास्थ्य सहिया सुनीता देवी, जेई अविनाश कुमार को उत्कृष्ट कार्य के लिये प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. इसके अलावा बेहतर प्रदर्शन करनेवाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया. इस मौके पर संघ लोक सेवा आयोग में चयनित होने के लिये उपायुक्त शेखर जमुआर की पुत्री साक्षी जमुआर, आईएफएस में पूरे भारत में नंबर वन रैंक के लिये रितत्विका पांडेय को मंत्री ने सम्मानित किया. परेड में सीआरपीएफ अव्वल मुख्य समारोह में आयोजित परेड के लिये सीआरपीएफ की टुकड़ी को प्रथम स्थान, बिगुल बैंड मेें नीलेश सोनी, राष्ट्रगान में जीएन कांवेंट स्कूल, संगीत कला महाविद्यालय को सममानित कया गया. भवनाथपुर प्रखंड में धूमधाम से संपन्न हुआ 78 वां स्वतंत्रता दिवस भवनाथपुर. प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी ग़ैर सरकारी संस्थानों में हर्षोल्लास के साथ स्वतत्रंता दिवस मनाया गया. सभी जगहों पर झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी गयी. इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ प्रतियोगिता हुई. मुख्य समारोह का आयोजन सेल मैदान टाउनशिप में किया गया, जहां सेल महाप्रबंधक मनोज कुमार ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी. इस अवसर पर सीआईएसएफ के जवानों द्वारा परेड का आयोजन किया गया.जहां सहायक समादेष्टा मधुसूदन महेश्वरी ने महाप्रबंधक के साथ परेड का निरीक्षण किया. सेल के माइंस अस्पताल में डॉक्टर विजय कुमार राम, प्रशासनिक भवन में कार्मिक प्रबंधक बुल्लू दिगल, डीएवी विधालय में प्राचार्य राजेंद्र सचदेवा ने झंडोत्तोलन किया. इस अवसर पर सेल मैदान में उपमहाप्रबंधक एस यू मेदा, खान प्रबंधक भगवान पाणिग्रही, सहायक प्रबंधक राजेश कुमार, डॉ विजय कुमार राम, डोमन यादव, सुशील मिश्रा, विनय सिंह, सहित सेल कर्मी उपस्थित थे.जबकि बोकारो स्टील माइंस महाविद्यालय तथा भाजपा मंडल कार्यालय में विधायक भानु प्रताप शाही, झामुमो कार्यालय में पूर्व विधायक सह झामुमो नेता अनंत प्रताप देव, प्रखंड कार्यालय में प्रमुख शोभा देवी, बीडीओ नंद जी राम ने संयुक्त रूप से झंडोत्तोलन किया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिनेश सिंह, थाना में थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, पुलिस निरीक्षक कार्यालय में पुलिस निरीक्षक रतन कुमार सिंह,वन क्षेत्र कार्यालय में वन क्षेत्र पदाधिकारी प्रमोद कुमार, पंजाब नेशनल बैंक में शाखा प्रबंधक मनीष कुमार मेहता, इंटक त्रिपाठी गुट ने रेलवे साइडिंग मैदान में प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप शर्मा व जिला अध्यक्ष शुशील कुमार चौबे, कर्पूरी चौक पर जिला परिषद सदस्य शर्मा रंजनी, अरसली उत्तरी पंचायत भवन में मुखिया इशरत जहां, अरसली दक्षिणी पंचायत भवन में मुखिया अनिता देवी, सिंदुरिया पंचायत भवन में मुखिया नन्द लाल पाठक,कैलान पंचायत भवन में मुखिया सुकनी देवी, पंडरिया पंचायत भवन में मुखिया गायत्री देवी, बनसानी पंचायत भवन में मुखिया इलायची देवी,बिआरसी कार्यालय में बीपीओ रविंद्र मेहता, ने झंडोत्तोलन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है