रंका. अनुमंडल मुख्यालय के रंकाकला पंचायत की मुखिया सविता गुप्ता (30 वर्ष) ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना शनिवार शाम 6.30 बजे की है. फांसी लगाये जाने की जानकारी होते ही परिजनों ने उसे फंदे से उतारकर तत्काल स्थानीय सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया. वहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने मुखिया को मृत घोषित कर दिया. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. विदित हो कि सविता गुप्ता दूसरी बार रंकाकला पंचायत की मुखिया बनी थीं. मुखिया के घर में एक पुत्र सहित उसके पति, सास-ससुर सहित संयुक्त परिवार है. इस घटना की खबर सुनने के बाद मुखिया के घर के परिजनों सहित पूरे पंचायत के लोगों में शोक की लहर छा गयी है. लोग आत्महत्या के कारणों की जानकारी लेने का प्रयास कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि मुखिया सविता गुप्ता काफी अच्छे व्यवहार की थीं. इसीलिए उन्हें जनता ने दूसरी बार मुखिया चुना था. उन्होंने फांसी क्यों लगायी, यह समझ से परे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है