विकास पुरुष की छवि काम नहीं आयी मिथिलेश ठाकुर के लिये
गढ़वा विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग सह युवा कार्य पर्यटन कला व खेलकूद विभाग के मंत्री रहे मिथिलेश ठाकुर को कार्यकर्ताओं ने इस चुनाव में विकास पुरुष के रूप में लोगों के बीच स्थापित किया था.
वरीय संवाददाता, गढ़वा. गढ़वा विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग सह युवा कार्य पर्यटन कला व खेलकूद विभाग के मंत्री रहे मिथिलेश ठाकुर को कार्यकर्ताओं ने इस चुनाव में विकास पुरुष के रूप में लोगों के बीच स्थापित किया था. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2009 से लगातार गढ़वा सीट से चुनाव लड़ रहे मिथिलेश ठाकुर को लगातार दो बार पराजय के पश्चात पिछले 2019 के चुनाव में पहली बार सफलता मिली थी. तब वे अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के सीटींग विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी को पराजित किया था. संयोग से झारखंड में झामुमो के नेतृत्व वाली सरकार बनी और मिथिलेश ठाकुर इसमें कैबिनेट मंत्री बने. श्री ठाकुर मंत्री बनने के बाद हेमंत सोरेन सरकार में अपनी मजबूत पकड़ होने का गढ़वा वासियों को लाभ देने का पूरा प्रयास किया. इस क्रम में उन्होंने गढ़वा में बड़ी लागत की कई आधारभूत संरचनाओं का निर्माण कराया. इसमें नया समाहरणालय, नीलांबर-पीतांबर बहुद्देशीय सांस्कृतिक भवन, बस पड़ाव का नवनिर्माण, बिरसा हेलीपैड उद्यान, राजकीय कन्या मवि के मैदान में स्टेडियम का निर्माण, आधुनिक पुस्तकालय आदि का निर्माण शामिल हैं. उन्होंने इसके अलावे अलग-अलग समूह के लोगों की मांग पर रंका मोड़ पर घंटा घर का निर्माण सहित खोन्हर मंदिर का गेट व परिसर में भगवान परशुराम राम की प्रतिमा की स्थापना, गोविंद उच्च विद्यालय परिसर में विभिन्न महापुुरुषों की प्रतिमा का निर्माण, बिरसा उद्यान के पास कपूर्री ठाकुर की प्रतिमा सहित अनेकों महापुरूषों की प्रतिमा की स्थापना करायी. उन्होंने सरकार के करीबी का लाभ उठाकर सड़क, पुल-पुलिया जैसी आधारभूत संरचनाओं का निर्माण कराया. चुनाव में उनका यही विकास पुरुष का नारा रहा. लेकिन इसके बावजूद उन्हें एंटी कंबेंनेसी वोट का सामना करना पड़ा. श्री ठाकुर को पिछले बार से भी कम वोट मिले और उन्हें भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है