कुएं से मिला था शव, घटना का अब तक खुलासा नहीं
कुएं से मिला था शव, घटना का अब तक खुलासा नहीं
डंडई. डंडई थाना क्षेत्र के रारो गांव निवासी नंदू साव का पुत्र रंजीत कुमार गुप्ता (21 वर्ष) का शव लखन सिंह के कुएं से 12 दिन पहले मिला था. पर आज तक इसका खुलासा नहीं हो सका है. इससे निराश मृतक के परिजनों ने गढ़वा एसपी को आवेदन देकर न्याय की मांग की है. एसपी को दिये गये आवेदन में मृतक के पिता नंदू साव ने कहा है कि गत 21 दिसंबर को उनके पुत्र रंजीत की किसी ने हत्या कर उसका शव कुएं में फेंक दिया था. हत्या का मामला दर्ज कराने के लिए उन्होंने डंडई थाना में आवेदन दिया था. पर अभी तक पुलिस ने कोई जांच नहीं की है. इससे वह काफी निराश व दुखी हैं. आवेदन में उन्होंने बताया है कि 21 दिसंबर 2024 को रात करीब 8:00 बजे उनका लड़का घर पर खाना खाकर आराम कर रहा था. उसी समय किसी का फोन आया और वह बात करने लगा. बात करते-करते वह अपने कमरे में चला गया. इसके बाद वे लोग अपने कमरे में जाकर सो गये. सुबह उठकर देखा, तो रंजीत अपने कमरे में नहीं था. उसकी खोजबीन के दौरान घर से पश्चिम की तरफ लखन सिंह के कुएं में एक चप्पल तैर रहा था. उन लोगों ने वहां जाकर देखा, तो पाया कि वह चप्पल रंजीत की ही थी. इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस के आने ने बाद शव निकाला गया तथा उस पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा ले जाया गया. गांव के ही लड़के ने दी थी धमकी : नंदू साव ने कहा है कि घटना से पूर्व 21 दिसंबर को गांव के ही जवाहिर साव का पुत्र राजेंद्र साव ने उसे अपने पास बुलाकर कहा था कि तुम अपने बेटे रंजीत को समझा दो, नहीं तो बुरा परिणाम होगा. जब उन्होंने राजेंद्र से पूछा कि पूरी बात बताइये, तो उसने उसे गाली देते हुए बेटे को हिदायत देने की बात कही थी. उन्होंने बताया है कि घर जाकर रंजीत से इस संबंध में पूछताछ की, तो बात साफ नहीं हुई. तब उन्होंने सोचा था कि सुबह में गांव के लोगों को इकट्ठा कर राजेंद्र की धमकी भरी बात को सबके सामने लायेंगे. पर सुबह में ही बेटे रंजीत का सव मिल गया है. नंदू ने गढ़वा एसपी से घटना की जांच कराने की मांग करते हुए दोषी लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. अनुसंधान जारी है, जांच के बाद कार्रवाई होगी : एसपी इस मामले में गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय ने कहा कि घटना को लेकर अनुसंधान जारी है. अनुसंधान में जो तथ्य सामने आयेगा, उस आधार पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है