यूपी से अपहृत बच्चे को झारखंड में छोड़ कर भागे अपहरणकर्ता,

यूपी से अपहृत बच्चे को झारखंड में छोड़ कर भागे अपहरणकर्ता,

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 9:37 PM
an image

मेराल. गुरुवार को यूपी के विंढमगंज के पास से अपहृत एक 10 वर्षीय बच्चे को गढ़वा जिले के मेराल थाना के गोंदा गांव के पास से बरामद कर लिया गया है. बच्चा विंढमगंज थाना के हरनाकछार घिवही गांव निवासी अनवर आलम का पुत्र फैजान रजा है. फैजान को गुरुवार को ही विंढमगंज पुलिस को सौंप दिया गया है. इस संबंध में मेराल थाना के बिकताम गांव निवासी फैजान के मामा मोजम्मिल अंसारी ने मेराल थाने में दिये गये आवेदन में बताया है कि फैजान छह फरवरी को सुबह करीब आठ बजे अपने गांव में साइकिल से खेलने निकला था. इसी दौरान गांव की नदी के पास सुनसान जगह पर पिकअप वैन से उसका साइकिल सहित अपहरण कर लिया गया. अपहरणकर्ता उसे लेकर झारखंड की सीमा में गढ़वा-विंढमगंज मार्ग से होकर जा रहे थे. मेराल थाना से पीछे राष्ट्रीय राजमार्ग-75 पर गोंदा गांव के पास पहुंचने पर उन्हें वाहन जांच होने की जानकारी मिली. तब अपहरणकर्ताओं ने अपराह्न करीब दो बजे बच्चे को साइकिल सहित गोंदा गांव में ही उतार दिये व भाग निकले. मोजम्मिल अंसारी ने बताया कि सड़क किनारे रोते हुए अनजान लड़के को देख कर मेराल गांव के अनवर अंसारी ने बच्चे से उसका नाम-पता पूछा. इसके बाद उसने उनके (मोजम्मिल के) बहनोई अनवर आलम को फोन पर सूचना दी. उनके बहनोई ने उक्त घटना की जानकारी उन्हें (मोजम्मिल को) देते हुए मेराल थाना में पहुंचने को कहा. मोजम्मिल ने मेराल थाना पहुंचकर देखा, तो अनवर उसके भांजा फैजान को लेकर बैठे हुए थे. उन्होंने इस घटना के संबंध में आवेदन देकर थाना प्रभारी से घटना की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी विष्णु कांत ने कहा कि घटना मेराल थाना क्षेत्र का नहीं है. इसलिए विंढमगंज थाना में भुक्तभोगी को भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version