प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर की थी चमेली की हत्या

प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर की थी चमेली की हत्या

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 8:51 PM

रमकंडा थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव के डकार टोले में बीते तीन जुलाई को हुई एक गर्भवती महिला की हत्या के मामले का रमकंडा पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. विवाहित महिला के प्रेमी ने ही अपने दोस्त के साथ मिलकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी. वहीं शव को उसके घर से थोड़ी दूर खेत में छोड़ दिया था. रमकंडा थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह कुटिया ने बताया कि विवाहित चमेली देवी हत्याकांड के आरोपी उसी गांव के उसके प्रेमी स्व सूरज भुईयां का पुत्र विंध्याचल कुमार व उसके दोस्त पचन भुईयां के पुत्र राहुल कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार मृतका चमेली देवी की शादी एक वर्ष पहले भंडरिया थाना क्षेत्र के मदगड़ी गांव में हुई थी. पिछले दो जुलाई को वह अपने मायके आयी थी. वहीं तीन जुलाई को नावाडीह गांव में ही अपने चाचा व मौसा के घर तिलक समारोह में अपने पति के साथ शामिल होने गयी थी. तिलक समारोह के बाद रात में ही उसके प्रेमी विध्यांचल उर्फ विशाल ने उसे मिलने के लिए गांव के ही सुनसान जगह पर बुलाया. वहां गर्भवती होने के मामले में दोनों के बीच विवाद हुआ. इसी बात से नाराज होकर उसने अपने दोस्त राहुल कुमार के साथ मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी तथा शव छोड़कर भाग गया. दूसरे दिन सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने गांव के बगल में शव देखकर उसकी पहचान चमेली के रूप में की. वहीं इसकी सूचना रमकंडा थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह कुटिया को दी. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा भेज दिया. वहीं घटना के उद्भेदन में लग गयी. इधर इस मामले में मृतका के परिजनों ने इस मामले में अज्ञात लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने घटना के पांचवें दिन सोमवार को हत्या के आरोपी मृतका के प्रेमी व उसके दोस्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

गर्भवती होने की बात सुनकर दिल्ली से लौटा था प्रेमी

पुलिस ने बताया कि मृतका चमेली का प्रेम प्रसंग शादी के पहले से ही विन्धयाचल के साथ चल रहा था. वहीं शादी के बाद भी प्रेम प्रसंग चलता रहा. दोनों के बीच बातचीत भी होती थी. लेकिन जैसे ही उसे चमेली के गर्भवती होने की जानकारी मिली. वह दिल्ली में मजदूरी करना छोड़ अचानक गांव लौट गया. वहीं शादी में चमेली के आने का इंतजार करने लगा. बताया गया कि शादी में आने के बाद प्रेमी ने उसकी हत्या की योजना बनायी. वहीं उसे तीन जुलाई की रात बुलाया. जहां उसने घटना को अंजाम दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version