22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री ने क्षेत्र भ्रमण कर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

मंत्री ने क्षेत्र भ्रमण कर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

मंत्री मिथिलेश ठाकुर बुधवार को क्षेत्र भ्रमण कर ग्रामीणों से रू-ब-रू हुए तथा ग्रामीणों की समस्याओं का निदान किया. बुधवार को मंत्री श्री ठाकुर ने गढ़वा प्रखंड की महुलिया पंचायत में नावाडीह मंदिर के समीप, बरवाही में शिव चबूतरा के पास, भदुमा में देवी धाम के समीप, महुलिया छठ घाट पर शिव मंदिर के समीप, ग्राम लोटो में स्कूल के समीप, निमियांडीह में मदरसा के समीप तथा ग्राम पचपड़वा में दुर्गा मंडप के समीप जनता संवाद कार्यक्रम कर लोगों की समस्या सुनी. साथ ही महुलिया निवासी करार अंसारी के घर पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. मंत्री ने कहा कि इस हत्याकांड के दोषी को बख्शा नहीं जायेगा.

विकास कार्यों में कोई भेदभाव नहीं : मंत्री ने अचला पंचायत में ग्राम अचला शिव मंदिर के समीप, हंसकेर में दुर्गा मंडप के समीप, नवाडीह में राधा कृष्ण मंदिर के समीप, ग्राम नारायणपुर में हनुमान मंदिर के समीप तथा ग्राम डुमरो में ईमली पेड़ के समीप भी जनसंवाद किया. मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि वह विकास कार्यों में कोई भेदभाव नहीं करते हैं. कम समय में उन्होंने जितना विकास कार्य कर दिया है अगर वे एक पंचायत का भी कार्य गिनाने लगें, तो पूरा दिन बीत जायेगा. ग्रामीणों से कहा कि जो उनके लिए कार्य कर रहा है, उसे ही सेवा का मौका दें.

उपस्थित लोग : मौके पर जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, बीरेंद्र राम, प्रिंस दुबे, विजय तिवारी, मुखराम भारती, जावेद अली, शहाबुद्दीन अंसारी, गिरिजा शंकर, गुलाम हुसैन, सुदर्शन राम, रामनाथ मेहता, मदन रजवार, रामचंद्र राम, संजय दास, प्रेमचंद मेहता, दिलीप गुप्ता व अंकित पांडेय सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें