छेड़खानी करनेवाले मनचलों की धुनाई, हिरासत में
छेड़खानी करनेवाले मनचलों की धुनाई, हिरासत में
भवनाथपुर थाना क्षेत्र के मकरी गांव में दो युवतियों के साथ छेड़खानी करना मनचलों को भारी पड़ा. ग्रामीणों ने मनचलों की पकड़कर जमकर धुनाई कर दी. मारपीट के बाद घायल मनचलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया. इसके बाद पुलिस उनकी बोलेरो गाड़ी जब्त करते हुए तीनों को थाने ले गयी. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को अपराह्न एक बजे मकरी पंचायत भवन से मकरी गांव की दो युवतियां सिलाई का प्रशिक्षण लेकर लौट रही थीं. तभी गांव बांध के पास पहुंचने पर एक बोलेरो (यूपी64एपी-3484) पर केतार प्रखंड के चेचरिया गांव के तीन युवक जसवंत यादव, प्रिंस यादव व चंदन यादव पहुंचे तथा दोनों युवतियों से छेड़खानी कर भाग गये. युवतियों ने अपने घर जा रहे मुखिया पति धनंजय साह को घटना की जानकारी दी. मुखिया पति ने ढेकुलिया मकरी के पास बोलेरो को ओवरटेक कर रोका. रोकने के बाद बोलेरो का शीशा खोलते ही धनंजय साह ने अपने हेलमेट से बोलेरो चला रहे प्रिंस यादव पर हमला किया. तब तक वाहन में मौजूद चंदन यादव और प्रिंस यादव ने भी धनंजय साह पर हमला कर दिया. इसके बाद दोनों तरफ से मारपीट होने लगा. इसमें दोनों युवकों ने मिलकर धनंजय साह की पिटाई कर दी. तबतक इसकी सूचना गांव वालों को मिली. सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण जमा हो गये और दोनों मनचलों की जमकर धुनाई कर दी. साथ ही ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को भी दी. थाना प्रभारी कृष्ण कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल मनचलों का अस्पताल ले जाकर इलाज कराया. ग्रामीणों के मुताबिक सभी युवक शराब के नशे में चूर थे. पुलिस ने उनका वाहन जब्त करते हुए तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया है.
आवेदन आते ही आगे की कारवाई की जायेगी : थाना प्रभारीइस संबंध में थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि इस मामले में आवेदन अभी तक नहीं आया है. आवेदन आते ही आगे की कारवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है