गढ़वा. सांसद विष्णु दयाल राम ने गुरुवार को नयी दिल्ली स्थित शास्त्री भवन में केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी से मुलाकात कर पलामू जिला अंतर्गत रजहरा कोलियरी में उत्खनन प्रारंभ करने एवं विस्थापितों को नौकरी देने से संबंधित विषयों पर उनका ध्यान दिलाया. इस दौरान श्री राम ने कहा कि पलामू संसदीय क्षेत्र अंतर्गत रजहरा कोलियरी खोलने के लिए सारी प्रक्रिया पूरी की जा चुकी हैं और हर तरह की व्यवस्था भी की जा चुकी है. केवल 20 विस्थापितों को नौकरी दी जानी है, जिसपर अटॉर्नी जेनरल की सहमति भी प्राप्त हो चुकी है. पर इसे शुरू करने में अनावश्यक विलंब किया जा रहा है. इसपर मंत्री श्री रेड्डी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि पलामू संसदीय क्षेत्र अंतर्गत रजहरा कोलियरी में विस्थापितों के नौकरी देने से संबंधित मामले को बहुत जल्द हल कर कोयले का उत्खनन प्रारंभ किया जायेगा. विदित हो कि पलामू जिले का रजहरा कोलियरी पिछले कई वर्षों से बंद है. इसके चालू हो जाने से सैकड़ों लोगोें को प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से रोजगार मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है