शहीद नीलांबर-पीतांबर की खबर ब्रिटेन तक जा पहुंची थी
शहीद नीलांबर-पीतांबर की खबर ब्रिटेन तक जा पहुंची थी
पंडित हर्ष द्विवेदी कला मंच ने प्रथम भारतीय स्वाधीनता संग्राम की 167वीं वर्षगांठ के अवसर पर शुक्रवार की शाम तिलक करो इस मिट्टी से… कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्थानीय बंधन मैरेज में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरूआत 167 दीप प्रज्वलित कर की गयी. इस अवसर पर प्रथम भारतीय स्वाधीनता संग्राम में अहम भूमिका निभाने वाले गढ़वा जिले के चेमो-सनेया गांव के शहीद नीलांबर-पीतांबर, रमकंडा के नारायण साव और बड़गड़ के भूखा साव हलवाई की जन्मस्थली से जमा की गयी मिट्टी से भरे कलश का उपस्थित अतिथियों ने पूजन किया. इसके बाद सभी लोगों का उस पवित्र मिट्टी से तिलक किया गया. कार्यक्रम में विषय प्रवेश कराते हुए पंडित हर्ष द्विवेदी कला मंच के निदेशक नीरज श्रीधर ने कहा कि गढ़वा जिला का भारतीय स्वाधीनता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. प्रथम भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के शहीद नीलांबर-पीतांबर ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अंग्रेजों के दांत ऐसे खट्टे किये थे कि उसकी खबर ब्रिटेन तक जा पहुंची थी. उसी कालखंड के उनके जैसे अनेक भारत माता के वीर सपूतों ने जो अतुल्य योगदान दिया है, उसे भुलाया नहीं जा सकता. उनके इन्हीं कृत्यों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए तिलक करो इस मिट्टी से…कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक वासुकी नाथ ने कहा कि इन अमर शहीदों की गाथा को विभिन्न माध्यमों से जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है. पतंजलि योग समिति के राज्य सह प्रभारी रासबिहारी तिवारी ने कहा कि हमारा दायित्व है कि अगली पीढ़ी को अमर शहीदों के जीवन चरित्र से अवगत करायें. संस्कार भारती के संरक्षक जगतारण तिवारी ने कहा कि हम आज जो खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं, वह अमर शहीदों के द्वारा मातृभूमि के लिए किए गए त्याग और बलिदान का परिणाम है.उपस्थित लोग : इस अवसर पर अनिरुद्ध प्रसाद, अनिल सोनी, संगीत शिक्षक पीके मिश्रा, समाजसेवी गौतम ऋषि, नीरज मालाकार, शान्वी मधुकर, विजय सोनी, प्रदीप कुमार, पुरुषोत्तम सिंह चंदेल, कौस्तुभ, कुमार गौरव गर्ग, रॉबिन कश्यप, पीयूष, बृजेश, दीपक शुक्ला, अरविंद तिवारी व श्याम नारायण पांडेय उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है