पहले ही दिन आयी नयी नवेली दुल्हन को उसके माता-पिता द्वारा भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है. मामला रंका अनुमंडल मुख्यालय के छात्रावास रोड का है. इसे लेकर पति राजन कुमार ने थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है. समाचार के अनुसार रविवार को दूल्हा के घर चौठारी था. इसमें दुल्हा राजन कुमार समेत घर अन्य सदस्य चौठारी के कार्यक्रम में लगे थे. इसी बीच 10.30 बजे दुल्हन के मायके से उसके माता-पिता तथा अन्य सदस्य स्कार्पियो लेकर अपनी विवाहित पुत्री के घर रंका छात्रावास रोड पहुंचे तथा बेटी को स्कार्पियो में बैठाकर अपने साथ ले गये. उल्लेखनीय है कि छात्रावास रोड निवासी ललित मोहन सिंह के पुत्र राजन कुमार की शादी 26 अप्रैल को लातेहार जिला के बरवाडीह थाना के सरईडीह निवासी अशोक कुमार सिंह की पुत्री सुप्रिया कुमारी के साथ हुई थी. आवेदन के मुताबिक 27 अप्रैल को राजन कुमार पत्नी सुप्रिया को लेकर अपने घर पहुंचा था. इधर 28 अप्रैल को उसकी पत्नी को घर से ही उसके माता-पिता भगा ले गये. इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी अनिल नायक ने बताया कि दूल्हा राजन कुमार ने अपनी नयी नवेली पत्नी को उसके माता-पिता के द्वारा ही भगा ले जाने संबंधी आवेदन दिया है. मामले को गंभीरता से छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है