गढ़ परिवार के लोगों पर कभी दाग नहीं लगा : अनंत प्रताप
गढ़ परिवार के लोगों पर कभी दाग नहीं लगा : अनंत प्रताप देव
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान यात्रा के तहत पूर्व विधायक सह झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता अनंत प्रताप देव ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर इसकी शुरुआत की. मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने गांव के सभी 21 साल की उम्र की लड़कियों व महिलाओं को हर माह एक हजार रुपये देने की योजना बनाकर उन्हें सशक्त किया है. इसे देखकर भाजपा के पेट में दर्द हो रहा है. उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक भानु प्रताप शाही 15 साल तक इस क्षेत्र के विधायक रहे. वहीं 20 वर्षों तक राज्य में भाजपा की सरकार रही. लेकिन गरीब-गुरबा का उत्थान नहीं हुआ. अब हेमंत सोरेन की सरकार 200 यूनिट बिजली बिल माफ कर तथा केसीसी ऋण माफ कर गरीबों को सहायता कर रहा है. इस तरह की गरीबों की सोच रखनेवाली सरकार को बीजेपी देखना नहीं चाहती है. उन्होंने कहा कि इस बार जनता भावनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन चाहती है. पूरे विधानसभा क्षेत्र में इसकी लहर देखने को मिल रही है. उन्होंने कहा कि उनके गढ़ परिवार के अभी तक जितने लोग विधायक बने किसी के दामन में दाग नहीं लगा. लेकिन वर्तमान विधायक भानु के दामन में कई दाग लग चुके हैं. उन्होंने लोगों को 484 मौजा की जमीन दान में दी है, ली नहीं है.
उपस्थित लोग : मौके पर झामुमो नेता इसराइल खान, शैलेश यादव, बीडी पांडेय, प्रदीप कुमार सिंह, जानकी सिंह व बसंत गौड़ उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है