जनता ने ही मेरा नामांकन कराया है : गिरिनाथ सिंह
जनता ने ही मेरा नामांकन कराया है : गिरिनाथ सिंह
पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर गढ़वा विधानसभा सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने कहा कि चुनाव में खूब हेलिकॉप्टर उड़ेंगे, लेकिन वह साइकिल से ही उनका धुंआ उड़ा देंगे. गिरिनाथ सिंह ने समाजवादी पार्टी की नीतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि पार्टी हमेशा गरीबों, किसानों और युवाओं की आवाज रही है. इसके पूर्व अपने समर्थकों के साथ वह अपने आवास से निकले और सबसे पहले मां गढ़देवी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की तथा मां गढ़देवी का आशीर्वाद लिया. इसके बाद वह रामासाहू स्टेडियम पहुंचे जहां से रैली की शुरुआत की. रैली मुख्य मार्गों से होती हुई गोविंद उच्च विद्यालय मैदान आकर समाप्त हुई. जहां एक सांस्कृतिक कार्यक्रम सह चुनावी सभा का आयोजन किया गया. सभा स्थल पर समर्थकों ने गिरिनाथ सिंह का स्वागत किया और रैली के दौरान पारंपरिक लोकनृत्य और गीतों ने माहौल को और जोशीला बना दिया. इस दौरान आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए गिरिनाथ सिंह ने कहा कि यह चुनाव केवल राजनीतिक पद प्राप्त करने का नहीं, बल्कि क्षेत्र में बदलाव लाने का संघर्ष है. जनता के निर्देश पर जनता ने ही उनका नामांकन कराया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बढ़ते पलायन और बेरोजगारी ने गरीब और युवाओं को बुरी तरह प्रभावित किया है. पिछले 15 सालों से गढ़वा की जनता के साथ छल और विश्वासघात हो रहा है. अब समय आ गया है कि हम विकास की नई इबारत लिखें. उन्होंने यह भी ऐलान किया कि अगर जनता ने उन्हें आशीर्वाद दिया, तो वह रंका और मेराल को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने के साथ-साथ गढ़वा में बड़े पैमाने पर विकास कार्य करेंगे. महिलाओं को सम्मान और रोजगार उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. साथ ही युवाओं के लिए रोजगार संबंधी योजनाएं शुरू करने और भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया. उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह जमीन से जुड़े रहे हैं और गरीबों का दुख-दर्द बखूबी समझते हैं.
उपस्थित लोग : मौके पर सिराज अहमद अंसारी, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आशिक अंसारी, जिप उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव, सपा के प्रदेश प्रभारी व्यास गौड़, राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष जमीरूद्दीन अंसारी, आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष बाल मकुंद सिन्हा, राजद के जिलाध्यक्ष सूरज सिंह, अलीजमा अंसारी, रंजन चौबे, बाबुल सिंह, अलीजमा अंसारी, उमेश पाल व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रामबदन राम सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है