15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कीचड़ से सन गयी है निर्माणाधीन सड़क, लोगों में आक्रोश

कीचड़ से सन गयी है निर्माणाधीन सड़क, लोगों में आक्रोश

प्रखंड के पिपरडीह ग्राम में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से सड़क का निर्माण हो रहा है. यह सड़क पिपरडीह मोड़ से थमहन यादव के घर होते हुए नदी किनारे टी- वाल के झुरवाजरही अंतिम सिवान तक बननी है. मिली जानकारी के अनुसार इस सड़क के निर्माण पर 1.16 करोड़ रु खर्च होंगे. गत आठ मार्च को क्षेत्रीय विधायक रामचन्द्र चंद्रवंशी ने सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था. लेकिन चार माह बीत जाने के बाद भी सड़क पूर्ण रूप से बन कर तैयार नहीं हुई. कहां तो लोगों को आवागमन के लिहाज से बेहतर सड़क मिलनी थी. पर अभी अधूरी यह सड़क कीचड़ से सनी हुई है. यदि गांव में किसी गरीब की तबीयत खराब हो रही है, तो गांव से बाहर ले जाना लोहे के चना चबाने जैसा साबित हो रहा है. ग्रामीण आरोप लगा कहे हैं कि सड़क बनाने में संवेदक ने भारी लापरवाही दिखायी है. बारिश में यह अधूरी सड़क कीचड़ युक्त हो गयी है. इस पर लोगों को चलना अत्यंत कष्टदायक हो गया है. घर से बाहर निकलते ही कीचड़ पर पैर रखना पड़ रहा है. ऐसे में कई बच्चे व बुजुर्ग फिसल कर गिर चुके हैं. ग्रामीणों ने कहा की सड़क के किनारे जहां गाइड वॉल बनाना था, वहां बना ही नहीं. बारिश के मौसम में दोहर का पानी नदी में आता है. यदि सड़क बन भी गयी, तो यह पानी में समा जायेगी. ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि यदि जल्द उन्हें कीचड़युक्त सड़क से निजात नहीं मिली, तो बाध्य होकर अनशन पर बैठ जायेंगे.

उपस्थित लोग : मौके पर रंगनाथ यादव, मनोज पांडेय, शम्भूनाथ पांडेय, राजनाथ यादव, कमलेश पांडेय, सत्येंद्र तिवारी, गुड्डू ठाकुर, सुरेंद्र साह, कृष्णा यादव, झूलन पासवान व वार्ड सदस्य श्रीराम पांडेय सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें