विशुनपुरा. विशुनपुरा अंचल के जतपुरा घाट से अवैध बालू उठाव को लेकर कुछ साल पहले हुए खूनी संघर्ष में चार लोगों की मौत होने के बावजूद अमहर खास गांव के बांकी नदी शमशान घाट से अवैध बालू का उठाव जोरो पर है. मिली जानकारी के अनुसार पिछले कई वर्षों से बीमार 75 वर्षीय कमता गांव निवासी की मौत शनिवार देर शाम हो गयी. मौत के बाद रविवार को अमरहर गांव स्थित बाकि नदी पर अंतिम संस्कार में उपस्थित लोग शमशान घाट की स्थिति देखकर नाराज हुए. उपस्थिति लोगों ने कहा की जिस तरह से अवैध रूप से बालू का उठाव जारी है. इससे लगता है की बांकि नदी का अस्तित्व खतरे में है. गौरतलब है कि अमहर गांव के बांकि नदी स्थित इस घाट पर कमता, पिपरीखुर्द, कर्णपुरा गांव के मृत लोगों का अंतिम संस्कार होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है