19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू माफियाओं ने शमशान घाट को भी नहीं छोड़ा

बालू माफियाओं ने शमशान घाट को भी नहीं छोड़ा

विशुनपुरा. विशुनपुरा अंचल के जतपुरा घाट से अवैध बालू उठाव को लेकर कुछ साल पहले हुए खूनी संघर्ष में चार लोगों की मौत होने के बावजूद अमहर खास गांव के बांकी नदी शमशान घाट से अवैध बालू का उठाव जोरो पर है. मिली जानकारी के अनुसार पिछले कई वर्षों से बीमार 75 वर्षीय कमता गांव निवासी की मौत शनिवार देर शाम हो गयी. मौत के बाद रविवार को अमरहर गांव स्थित बाकि नदी पर अंतिम संस्कार में उपस्थित लोग शमशान घाट की स्थिति देखकर नाराज हुए. उपस्थिति लोगों ने कहा की जिस तरह से अवैध रूप से बालू का उठाव जारी है. इससे लगता है की बांकि नदी का अस्तित्व खतरे में है. गौरतलब है कि अमहर गांव के बांकि नदी स्थित इस घाट पर कमता, पिपरीखुर्द, कर्णपुरा गांव के मृत लोगों का अंतिम संस्कार होता है.

आरोपियों पर कार्रवाई की जायेगी : इस संबंध में पूछे जाने पर अंचल अधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया की बालू उठाव को लेकर जानकारी नहीं है. यदि श्मशान घाट से बालू का उठाव किया गया होगा, तो आरोपियों पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें