पांच अगस्त से गायब महिला का जंगल में मिला नर कंकाल
पांच अगस्त से गायब महिला का जंगल में मिला नरकंकाल
भवनाथपुर थाना क्षेत्र की बनसानी पंचायत के भुइयां भंवरिया टोला स्थित अकेलवा दामर जंगल में एक महिला का नर कंकाल मिला है. इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. नर कंकाल की पहचान गांव की ही सीमित्री देवी (45 वर्ष), पति सतेन्द्र भुइया के रूप में की गयी है. पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पुत्री मीरा देवी के आवेदन के आलोक में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बताया गया कि रविवार को अकेलवा दामर जंगल में गांव के कुछ लड़के बकरी चराने गये थे. वहां दुर्गंध मिलने पर पास जाकर देखा तो पाया कि एक नर कंकाल है. यह खबर मिलते ही मृतक महिला की गोतनी लालती देवी, पति राजकुमार भुइंया ने मृतक की पुत्री मीरा देवी को इसकी जानकारी दी. इसके बाद घटनास्थल पर पहुंच कर देखा, तो उसने अपनी मां की साड़ी एवं वहीं पड़े चप्पल से उसकी पहचान की. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कृष्ण कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. मीरा देवी ने बताया कि बीते पांच अगस्त की दोपहर करीब एक बजे एक व्यक्ति आया था, जो पहले भी उसके घर में आया-जाया करता था. उसकी मां बिना कुछ बताये उस व्यक्ति के साथ घर से चली गयी थी. शाम तक घर नहीं आने पर उसकी चाची लालती देवी ने फोन लगाया, तो फोन बंद मिला. काफी खोजबीन के बाद भी उसकी मां का पता नहीं चला. बताया गया कि सीमित्री देवी जिस व्यक्ति के साथ गयी थी, उसी के साथ उसने गांव में ही शराब पी थी. इसके बाद रविवार को अकेलवा दामर जंगल में महिला का कंकाल बरामद किया गया. थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि महिला की नृशंस तरीके से हत्या की गयी है. हत्यारे की पहचान जल्द कर गिरफ्तार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है