शिक्षिका ने बेरहमी से की बच्चे की पिटाई

शिक्षिका ने बेरहमी से की बच्चे की पिटाई

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 8:53 PM

थाना क्षेत्र के बीपीएम पब्लिक स्कूल, ढबरिया में अध्ययनरत एक मासूम छात्र को एक शिक्षिका ने बेरहमी से पीटा है. उक्त छात्र ने होमवर्क नहीं किया था. इस संबंध में बच्चे के चाचा रतनगढ़ गांव निवासी आनंद कुमार यादव ने कहा कि उनका भतीजा उक्त विद्यालय में यूकेजी का छात्र है. शिक्षिका रेखा ने छड़ी से बच्चे को बेरहमी से पीटा है. उन्होंने बताया कि शनिवार को जब विद्यालय के प्रधानाध्यापक से इस संबंध में बात की गयी, तो उन्होंने कहा कि जहां जाना है, वहां जाओ. मैं समझ लूंगा. इस संबंध में बात करने विद्यालय पहुंचे पत्रकारों के साथ विद्यालय के संचालक अरविंद कुमार मेहता ने अच्छा बर्ताव नहीं किया और न ही संतोष जनक जवाब दिया. उन्होंने कहा कि शिक्षिका ने गलती की है. समझा दिया जायेगा. आरोप है कि इलाके में बिना निबंधन के कई निजी स्कूल संचालित हो रहे हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर डीइओ कैशर रजा ने कहा कि इस मामले में संज्ञान लिया जायेगा. साथ ही अवैध रूप से संचालित निजी स्कूलों पर अंकुश लगाने के लिए जल्द ही लेटर जारी किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version