रंका थाना के एक गांव से अपहृत 10वीं कक्षा की छात्रा को पुलिस ने आखिरकार चार दिन बाद चिनिया थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव से बरामद कर लिया है. साथ ही उसके अपहरण में शामिल तीन युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इनमें रंका निवासी विजय चौरसिया का पुत्र राजा कुमार, रंकाखुर्द निवासी मुंद्रिका राम का पुत्र विवेक कुमार और पारस राम का पुत्र पवन कुमार शामिल हैं. घटना के संबंध में पीड़ित छात्रा ने बताया कि वह रंका के एक स्कूल में पढ़ती है. स्कूल आने-जाने के क्रम में राजा कुमार से उसकी दोस्ती हो गयी. राजा ने उसे एक आर्केस्ट्रा में नृत्य करने के बहाने अपने अन्य दो दोस्तों के साथ मिलकर बहला-फुसला कर ले गया. उक्त लोगों ने उसे दो दिन चिनिया और दो दिन बरवाडीह में अपने रिश्तेदारों के घर रखा. पुलिस ने बताया कि 26 अप्रैल को पीड़िता की मां ने अपनी बेजी के अपहरण कर लिये जाने का मामला दर्ज कराया था. राजा कुमार को इसका आरोपी बनाया गया था. इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मोबाइल ट्रेस कर नाबालिग सहित उसे भगा ले जाने में शामिल तीन युवकों को बरामद कर लिया. युवकों से पूछताछ के बाद उन्हें गढ़वा मंडल कारा भेज दिया गया है.
मामला प्रेम प्रसंग का है : एसडीपीओ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है